ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: मानकों के तहत कार्य न होने पर भड़के युवा, रोका कार्य

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 2:13 PM IST

स्थानीय युवाओं का कहना है कि ऑलवेदर रोड की गाइडलाइन के अनुसार निर्माण कार्य में 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को वरीयता देने का प्रावधान है, मगर विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से बाहरी ठेकेदारों को वरीयता दी जा रही है.

rudraprayag news
मानकों के तहत कार्य न होने पर भड़के युवा.

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानकों के तहत निर्माण न होने पर स्थानीय युवाओं ने कुण्ड बाईपास पर चल रहे निर्माण कार्य रोक दिया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य बाधित हो गए.

स्थानीय युवाओं का कहना है कि ऑलवेदर रोड की गाइडलाइन के अनुसार निर्माण कार्य में 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को वरीयता देने का प्रावधान है, मगर विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से बाहरी ठेकेदारों को वरीयता दी जा रही है. युवाओं का कहना है कि कुण्ड बाईपास पर चल रहे निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है. ऑल वेदर रोड का मलबा निर्धारित स्थान पर डालने के बजाय जगह-जगह डालने से वन सम्पदा को भारी नुकसान हो रहा है. वहीं मानकों को ताक पर रखकर वृक्षों का काटा जा रहा है.

पढ़ें-कांग्रेस नेता की बहू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नाराज परिजनों ने की तोड़फोड़

स्थानीय युवाओं का कहना है कि ऑल वेदर रोड़ के निर्माण में बिना पूर्व सूचना के दिन दहाड़े विस्फोट सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. स्थानीय युवाओं का कहना है कि रुद्रप्रयाग - गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी का छिड़काव न होने से राहगीरों को धूल में सफर करना पड़ रहा है. वहीं विभागीय अधिकारी यशवंत का कहना है कि अभी मोटर मार्ग पर कटिंग का कार्य चल रहा है, कटिंग कार्य पूर्ण होने के बाद सुरक्षा दीवालों व पुश्तों के निर्माण में स्थानीय युवाओं को वरीयता दी जायेगी.

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानकों के तहत निर्माण न होने पर स्थानीय युवाओं ने कुण्ड बाईपास पर चल रहे निर्माण कार्य रोक दिया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य बाधित हो गए.

स्थानीय युवाओं का कहना है कि ऑलवेदर रोड की गाइडलाइन के अनुसार निर्माण कार्य में 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को वरीयता देने का प्रावधान है, मगर विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से बाहरी ठेकेदारों को वरीयता दी जा रही है. युवाओं का कहना है कि कुण्ड बाईपास पर चल रहे निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है. ऑल वेदर रोड का मलबा निर्धारित स्थान पर डालने के बजाय जगह-जगह डालने से वन सम्पदा को भारी नुकसान हो रहा है. वहीं मानकों को ताक पर रखकर वृक्षों का काटा जा रहा है.

पढ़ें-कांग्रेस नेता की बहू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नाराज परिजनों ने की तोड़फोड़

स्थानीय युवाओं का कहना है कि ऑल वेदर रोड़ के निर्माण में बिना पूर्व सूचना के दिन दहाड़े विस्फोट सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. स्थानीय युवाओं का कहना है कि रुद्रप्रयाग - गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी का छिड़काव न होने से राहगीरों को धूल में सफर करना पड़ रहा है. वहीं विभागीय अधिकारी यशवंत का कहना है कि अभी मोटर मार्ग पर कटिंग का कार्य चल रहा है, कटिंग कार्य पूर्ण होने के बाद सुरक्षा दीवालों व पुश्तों के निर्माण में स्थानीय युवाओं को वरीयता दी जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.