रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा में पैदल पड़ावों पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है. पैदल पड़ाव में कभी भी दुर्घटना का डर बना रहता है. घोड़े की लीद और लगातार हो रही बारिश के कारण गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल पड़ाव कीचड़ में तब्दील हो गया है. जिस कारण पैदल रास्ते में बदबू फैलने के साथ ही पांव फिसल रहे हैं.
ऐसे में तीर्थयात्रियों की जान का खतरा बना हुआ है. अब तक कई तीर्थयात्री पैदल पड़ाव में फिसलकर घायल हो चुके हैं. दरअसल, मंगलवार को केदारनाथ भगवान के दर्शन कर लौट रहा अक्षय पुत्र रमेश निवासी राजस्थान का जंगलचट्टी में पांव फिसलने से गिर गया और वह 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरा. मौके पर मौजूद आस-पास के तीर्थयात्रियों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहाड़ी से नीचे उतरी और युवक का रेस्क्यू किया. पहाड़ी से गिरने के कारण यात्री की कमर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, जिससे वह चलने फिरने में असमर्थ है.
ऐसे में पुलिस जवानों ने घायल यात्री को स्ट्रेचर पर लिटाया और रिवर क्रोसिंग के जरिये नदी से पार कराया. करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्ट्रेचर की मदद से घायल यात्री को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया,
जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. इसके बाद पुलिस जवान घायल यात्री को हेलीपैड लाए और फिर उसे हेलीकॉप्टर के माध्यम से गुप्तकाशी लाया गया जहां घायल तीर्थयात्री का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः सिंचाई नहर पर हुए अतिक्रमण को महिलाओं ने किया ध्वस्त, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष गौरीकुंड मायाराम गोस्वामी ने कहा कि गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल पड़ाव में अव्यवस्थाएं हावी होने से तीर्थयात्री परेशान हैं. उन्होंने कहा कि सुलभ इंटरनेशनल को यात्रा पड़ावों में सफाई का जिम्मा सौंपा गया है, लेकिन यात्रा पड़ाव में सफाई व्यवस्था चौपट है.
उन्होंने कहा कि करोड़ों का टेंडर सुलभ इंटरनेशनल को दिया गया है मगर सुलभ के सफाई नायक पैदल पड़ावों में नहीं दिखाई दे रहे हैं.
पैदल पड़ाव में गंदगी होने से तीर्थयात्री नाक पर रूमाल रखकर चलने को मजबूर हैं, जबकि कई तीर्थयात्री कीचड़ फैलने से फिसल रहे हैं और उनकी हड्डियां टूट रही हैं.
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच रास्ता खराब है, जिसपर संभलकर चलने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि लगातार केदारनाथ में बारिश हो रही है,
बारिश के कारण पैदल मार्ग कीचड़ में तब्दील हो गया है. उन्होंने तीर्थयात्रियों से संभलकर चलने की अपील की है.