ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में सर्च अभियान के दौरान मिला महिला का शव

रुद्रप्रयाग में सर्च अभियान के तीसरे दिन शिवनंदी के पास एक महिला का शव मिला है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 8:12 PM IST

Woman body found in Rudraprayag
रुद्रप्रयाग में सर्च अभियान के दौरान मिला महिला का शव.

रुद्रप्रयाग: चमोली जिले में हुई भीषण तबाही के बाद रुद्रप्रयाग जिले में सर्च एंड रेस्क्यू अभियान जारी है. अभियान के तीसरे दिन डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को शिवनंदी के पास एक महिला के शव की सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने ट्रॉली के जरिए अलकनंदा नदी को पार किया और शव को बरामद कर ट्रॉली के जरिए वापस लाए. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं अभियान के पहले दिन मिले शवों की पहचान के लिए परिजन जिला चिकित्सालय पहुंच रहे हैं.

जानकारी देते सर्च अभियान टीम के प्रभारी.

लापता लोगों की हो रही खोजबीन

बता दें कि बीते दिन चमोली जिले के ऋषिगंगा में घटी घटना के बाद से लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है. घटना में सैकड़ों लोग लापता चल रहे हैं, जिनकी तलाश विभिन्न जगहों पर की जा रही है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी के किनारे अलग-अलग जगहों पर शवों की खोजबीन को लेकर डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है. अभियान के पहले दिन जहां 6 शव बरामद हुए, वहीं दूसरे दिन कोई भी शव नहीं मिला. तीसरे दिन बुधवार को टीम को सूचना मिली कि शिवनंदी के पास एक शव पड़ा है, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और ट्रॉली के जरिए शव को लेकर दूसरे छोर पर आए. टीम ने बताया कि यह शव महिला का है, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: जलप्रलय की जिम्मेदार खो चुकी न्यूक्लियर डिवाइस तो नहीं? जानिए रैणी गांव के लोगों की राय

सर्च एंड रेस्क्यू अभियान जारी

टीम के प्रभारी भगवान सिंह रौथाण ने कहा कि चमोली में घटी घटना के बाद से अलकनंदा नदी में सर्च एंड रेस्क्यू अभियान जारी है. एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें खोजबीन में जुटी हुई हैं. अलकनंदा नदी में तीन स्थानों पर राफ्ट के माध्यम से भी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभियान के तीसरे दिन एक महिला का शव बरामद हुआ है. वहीं दूसरी ओर चमोली जिले के तपोवन क्षेत्र में भीषण आपदा के बाद से लापता चल रहे यूपी निवासी सूरज कुमार (23) के शव की शिनाख्त परिजनों द्वारा कर ली गयी है.

जनपद चमोली में आई भीषण आपदा के बाद से एनटीपीसी तपोवन में कार्यरत सूरज कुमार पुत्र बेचू लाल निवासी भोलनपुर, थाना तिकोनिया, तहसील निघासम, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश उक्त घटना के बाद से लापता चल रहा था. घटना के बाद से मृतक के परिजनों को सर्च अभियान के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा कुछ अज्ञात शवों को बरामद कर शिनाख्त के लिए जिला चिकित्सालय में रखा गया है.

रुद्रप्रयाग: चमोली जिले में हुई भीषण तबाही के बाद रुद्रप्रयाग जिले में सर्च एंड रेस्क्यू अभियान जारी है. अभियान के तीसरे दिन डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को शिवनंदी के पास एक महिला के शव की सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने ट्रॉली के जरिए अलकनंदा नदी को पार किया और शव को बरामद कर ट्रॉली के जरिए वापस लाए. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं अभियान के पहले दिन मिले शवों की पहचान के लिए परिजन जिला चिकित्सालय पहुंच रहे हैं.

जानकारी देते सर्च अभियान टीम के प्रभारी.

लापता लोगों की हो रही खोजबीन

बता दें कि बीते दिन चमोली जिले के ऋषिगंगा में घटी घटना के बाद से लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है. घटना में सैकड़ों लोग लापता चल रहे हैं, जिनकी तलाश विभिन्न जगहों पर की जा रही है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी के किनारे अलग-अलग जगहों पर शवों की खोजबीन को लेकर डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है. अभियान के पहले दिन जहां 6 शव बरामद हुए, वहीं दूसरे दिन कोई भी शव नहीं मिला. तीसरे दिन बुधवार को टीम को सूचना मिली कि शिवनंदी के पास एक शव पड़ा है, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और ट्रॉली के जरिए शव को लेकर दूसरे छोर पर आए. टीम ने बताया कि यह शव महिला का है, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: जलप्रलय की जिम्मेदार खो चुकी न्यूक्लियर डिवाइस तो नहीं? जानिए रैणी गांव के लोगों की राय

सर्च एंड रेस्क्यू अभियान जारी

टीम के प्रभारी भगवान सिंह रौथाण ने कहा कि चमोली में घटी घटना के बाद से अलकनंदा नदी में सर्च एंड रेस्क्यू अभियान जारी है. एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें खोजबीन में जुटी हुई हैं. अलकनंदा नदी में तीन स्थानों पर राफ्ट के माध्यम से भी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभियान के तीसरे दिन एक महिला का शव बरामद हुआ है. वहीं दूसरी ओर चमोली जिले के तपोवन क्षेत्र में भीषण आपदा के बाद से लापता चल रहे यूपी निवासी सूरज कुमार (23) के शव की शिनाख्त परिजनों द्वारा कर ली गयी है.

जनपद चमोली में आई भीषण आपदा के बाद से एनटीपीसी तपोवन में कार्यरत सूरज कुमार पुत्र बेचू लाल निवासी भोलनपुर, थाना तिकोनिया, तहसील निघासम, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश उक्त घटना के बाद से लापता चल रहा था. घटना के बाद से मृतक के परिजनों को सर्च अभियान के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा कुछ अज्ञात शवों को बरामद कर शिनाख्त के लिए जिला चिकित्सालय में रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.