रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन बिरोली-बुरुवा मोटरमार्ग पर मानकों के अनुरूप कार्य न होने और ग्रामीणों को खेतों का मुआवजा न मिलने से लोग नाराज हो गए हैं. अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने विभाग व कार्यदायी संस्था के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. मोटरमार्ग पर हो रहे निर्माण कार्य को रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना) के अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बाद भी उनकी समस्याओं को अनसुना किया जा रहा है.
बता दें कि बीते दिनों ग्राम पंचायत बुरुवा की खुली बैठक में निर्णय लिया गया था कि मोटरमार्ग निर्माण में भारी अनितिमिताएं बरती जा रही हैं. ग्रामीणों द्वारा पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर तीन दिन के अंदर समस्याओं का निराकरण न होने पर मोटरमार्ग पर हो रहे निर्माण कार्यों को रोकने की चेतावनी दी गई थी. मांगों पर गौर न होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मार्ग का निर्माण कार्य रुकवा दिया.
प्रधान सरोज देवी का कहना है कि मोटरमार्ग का मलबा डंपिंग जोन में डालने के बजाय ग्रामीणों के खेतों में डालने से काश्तकारों की कृषि भूमि को भारी नुकसान पहुंच रहा है.
पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र के खिलाफ 'लेटर बम', पीएम से पूर्व मंत्री की मांग- पद से हटाएं
मोटर मार्ग पर सुरक्षा दीवारों व पुश्तों का निर्माण न होने से बरसात के समय काश्तकारों के खेत भूधंसाव होने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मदमहेश्वर घाटी विकास मंच अध्यक्ष मदन भट्ट ने कहा कि मोटर मार्ग का निर्माण कार्य कछुवा गति से चल रहा है और गुणवत्ता को दरकिनार कर निर्माण कार्य किये जा रहे हैं.
क्षेत्र पंचायत सदस्य रामकृष्ण रावत ने कहा कि निर्माणाधीन मोटरमार्ग से पेयजल लाइनें व पैदल मार्गों को भारी क्षति पहुंची है. मगर आज तक मरम्मत कार्य नहीं हुए हैं. ग्रामीण योगेन्द्र भट्ट ने कहा कि मोटरमार्ग निर्माण में काश्तकारों के खेतों का मुआवजा आज तक नहीं मिला है.