ETV Bharat / state

भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा, नवरात्रि से पहले राकेश्वरी मंदिर से आभूषण और छत्र चोरी

Theft in Rakeshwari Temple नवरात्रि से ठीक पहले प्रसिद्ध राकेश्वरी मंदिर में चोरी की घटना हुई है. चोरों ने देवी के सोने व चांदी के आभूषण और छत्र पर चोरी की है. चोरी की घटना से लोगों में भारी आक्रोश है. नवरात्र से पहले चोरी की घटना होने पर लोग इसे अशुभ संकेत मान रहे हैं. उधर, केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले 3 आरोपी पुलिस के हाथ लगे हैं. Kedarnath Heli Ticket Fraud

Theft incident in Rakeshwari temple
राकेश्वरी मंदिर में चोरी की घटना
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 13, 2023, 10:00 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 10:59 PM IST

नवरात्रि से पहले राकेश्वरी मंदिर से आभूषण और छत्र चोरी

रुद्रप्रयागः मद्महेश्वर धाम के मुख्य पड़ाव रांसी स्थित राकेश्वरी मंदिर में चोरी की घटना से हड़कंप मचा हुआ है. मंदिर से देवी के सोने व चांदी के आभूषण और छत्र चोरी हुआ है. मुख्य द्वार और गर्भगृह का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, राकेश्वरी मंदिर में चोरी की घटना से लोगों में भारी रोष है. उधर, केदारनाथ हेली टिकट के नाम पर ठगी करने वाले तीन शातिर पुलिस के हाथ लगे हैं.

Theft incident in Rakeshwari temple
राकेश्वरी मंदिर में चोरी की घटना

दरअसल, गुरुवार देर रात राकेश्वरी मंदिर रांसी में अज्ञात चोरों ने मुख्य द्वार और गर्भगृह का ताला तोड़कर देवी के आभूषण एवं छत्र चोरी कर लिए. शुक्रवार सुबह जब हर रोज की तरह पुजारी पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो मुख्य द्वार पर लगा ताला गायब मिला. जब वो द्वार खोलकर अंदर पहुंचे तो गर्भगृह के द्वार का भी ताला टूटा मिला. इतना ही नहीं गर्भगृह से देवी के सोने, चांदी के आभूषण, मूर्तियां और छत्र गायब मिले.

वहीं, पुजारी तत्काल इसकी सूचना मंदिर समिति के अध्यक्ष जगत सिंह पंवार, बदरी केदार मंदिर समिति के पूर्व सदस्य शिव सिंह और ग्रामीणों को दी. राकेश्वरी मंदिर में चोरी की घटना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. चंद्रकल्याणी राकेश्वरी मंदिर आठ जूला के अध्यक्ष जगत सिंह पंवार ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह से 1 सोने की नथ, चांदी की 10 मूर्तियां, 2 मुकुट, 4 माला, 2 बड़े और 4 छोटे चांदी के छत्र, 1 चांदी का हार, 1 सोने का छत्र और 1 चांदी के दीपक चोरी हुए हैं.

Theft incident in Rakeshwari temple
रांसी गांव स्थित राकेश्वरी मंदिर

उन्होंने चोरी की प्राथमिकी ऊखीमठ तहसील में दर्ज कराई है. ऊखीमठ तहसील और पुलिस प्रशासन की टीम घटना की जांच के लिए रांसी गांव पहुंची. जहां अहम सबूत जुटाई. बता दें कि 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र भी शुरू हो रहे हैं. ऐसे में नवरात्र से ठीक 2 दिन पहले चोरी की घटना से आस्था को भी गहरी ठेस पहुंची है.

बदरी केदार मंदिर समिति के पूर्व सदस्य शिव सिंह ने कहा कि यह मंदिर आस्था का केंद्र है. चोरों ने ठीक नवरात्र से पहले चोरी की अंजाम देकर बड़ा अधर्म किया है. यह क्षेत्र के लिए किसी अशुभ संकेत से कम नहीं हैं. वहीं, जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है.

केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले 3 गिरफ्तारः केदारनाथ यात्रा में हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर ठगी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है. दरअसल, गुजरात से केदारनाथ की यात्रा पर आए श्रद्धालु नतेश गंभीर सिंह पडियार निवासी सड़क फलिया, वाकल तालुका, वलसाड (गुजरात) ने गुप्तकाशी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी.

वहीं, शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि सैनिक होटल धानी के संचालक करन भरत चन्द्रानी ने 6 लोगों को हेली टिकट उपलब्ध कराने का भरोसा दिया. हेली टिकट के लिए 50 हजार रुपए भी ले लिए. जब वो फाटा हेलीपैड पर पहुंचे तो वहां टिकटों के 35,130 रुपए फिर जमा किए.

जब उनको दी गई टिकट में लिखे नाम और उनकी आईडी को हेलीपैड स्टाफ ने चेक किया तो मिस मैच निकले. इसके बाद उन्हें टिकट कैंसिलेशन चार्ज कट कर उन्हें 33,006 रुपए वापस किए गए. जब टिकट उपलब्ध कराने वाले शख्स से उन्होंने जानकारी मांगी तो वो गोलमोल जवाब देना. ऐसे में यात्रियों ने करन भरत चन्द्रानी के खिलाफ थाना गुप्तकाशी में शिकायत दर्ज कराई.

वहीं, पुलिस ने अभियोग के नामजद आरोपी करन भरत चन्द्रानी निवासी 401 लेक व्यू 2 रायल पाम्स गोरे गांव, ईस्ट (मुंबई) संचालक सैनिक होटल धानी फाटा, सोनू उर्फ अमित ओबेराय निवासी डीएसपी चौक, बडोवाला (देहरादून) और संतोष दुखरण पांडे निवासी 46 डी, अश्विन नगर, दिवानमान, पालघर (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार किया.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो यात्रियों से टिकटों के वास्तविक मूल्य से ज्यादा की धनराशि लेते थे. इसके बाद दूसरे लोगों के नाम पर बनी टिकट इन यात्रियों को पकड़ा कर ठगी को अंजाम देते थे. वहीं, पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है.

नवरात्रि से पहले राकेश्वरी मंदिर से आभूषण और छत्र चोरी

रुद्रप्रयागः मद्महेश्वर धाम के मुख्य पड़ाव रांसी स्थित राकेश्वरी मंदिर में चोरी की घटना से हड़कंप मचा हुआ है. मंदिर से देवी के सोने व चांदी के आभूषण और छत्र चोरी हुआ है. मुख्य द्वार और गर्भगृह का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, राकेश्वरी मंदिर में चोरी की घटना से लोगों में भारी रोष है. उधर, केदारनाथ हेली टिकट के नाम पर ठगी करने वाले तीन शातिर पुलिस के हाथ लगे हैं.

Theft incident in Rakeshwari temple
राकेश्वरी मंदिर में चोरी की घटना

दरअसल, गुरुवार देर रात राकेश्वरी मंदिर रांसी में अज्ञात चोरों ने मुख्य द्वार और गर्भगृह का ताला तोड़कर देवी के आभूषण एवं छत्र चोरी कर लिए. शुक्रवार सुबह जब हर रोज की तरह पुजारी पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो मुख्य द्वार पर लगा ताला गायब मिला. जब वो द्वार खोलकर अंदर पहुंचे तो गर्भगृह के द्वार का भी ताला टूटा मिला. इतना ही नहीं गर्भगृह से देवी के सोने, चांदी के आभूषण, मूर्तियां और छत्र गायब मिले.

वहीं, पुजारी तत्काल इसकी सूचना मंदिर समिति के अध्यक्ष जगत सिंह पंवार, बदरी केदार मंदिर समिति के पूर्व सदस्य शिव सिंह और ग्रामीणों को दी. राकेश्वरी मंदिर में चोरी की घटना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. चंद्रकल्याणी राकेश्वरी मंदिर आठ जूला के अध्यक्ष जगत सिंह पंवार ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह से 1 सोने की नथ, चांदी की 10 मूर्तियां, 2 मुकुट, 4 माला, 2 बड़े और 4 छोटे चांदी के छत्र, 1 चांदी का हार, 1 सोने का छत्र और 1 चांदी के दीपक चोरी हुए हैं.

Theft incident in Rakeshwari temple
रांसी गांव स्थित राकेश्वरी मंदिर

उन्होंने चोरी की प्राथमिकी ऊखीमठ तहसील में दर्ज कराई है. ऊखीमठ तहसील और पुलिस प्रशासन की टीम घटना की जांच के लिए रांसी गांव पहुंची. जहां अहम सबूत जुटाई. बता दें कि 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र भी शुरू हो रहे हैं. ऐसे में नवरात्र से ठीक 2 दिन पहले चोरी की घटना से आस्था को भी गहरी ठेस पहुंची है.

बदरी केदार मंदिर समिति के पूर्व सदस्य शिव सिंह ने कहा कि यह मंदिर आस्था का केंद्र है. चोरों ने ठीक नवरात्र से पहले चोरी की अंजाम देकर बड़ा अधर्म किया है. यह क्षेत्र के लिए किसी अशुभ संकेत से कम नहीं हैं. वहीं, जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है.

केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले 3 गिरफ्तारः केदारनाथ यात्रा में हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर ठगी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है. दरअसल, गुजरात से केदारनाथ की यात्रा पर आए श्रद्धालु नतेश गंभीर सिंह पडियार निवासी सड़क फलिया, वाकल तालुका, वलसाड (गुजरात) ने गुप्तकाशी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी.

वहीं, शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि सैनिक होटल धानी के संचालक करन भरत चन्द्रानी ने 6 लोगों को हेली टिकट उपलब्ध कराने का भरोसा दिया. हेली टिकट के लिए 50 हजार रुपए भी ले लिए. जब वो फाटा हेलीपैड पर पहुंचे तो वहां टिकटों के 35,130 रुपए फिर जमा किए.

जब उनको दी गई टिकट में लिखे नाम और उनकी आईडी को हेलीपैड स्टाफ ने चेक किया तो मिस मैच निकले. इसके बाद उन्हें टिकट कैंसिलेशन चार्ज कट कर उन्हें 33,006 रुपए वापस किए गए. जब टिकट उपलब्ध कराने वाले शख्स से उन्होंने जानकारी मांगी तो वो गोलमोल जवाब देना. ऐसे में यात्रियों ने करन भरत चन्द्रानी के खिलाफ थाना गुप्तकाशी में शिकायत दर्ज कराई.

वहीं, पुलिस ने अभियोग के नामजद आरोपी करन भरत चन्द्रानी निवासी 401 लेक व्यू 2 रायल पाम्स गोरे गांव, ईस्ट (मुंबई) संचालक सैनिक होटल धानी फाटा, सोनू उर्फ अमित ओबेराय निवासी डीएसपी चौक, बडोवाला (देहरादून) और संतोष दुखरण पांडे निवासी 46 डी, अश्विन नगर, दिवानमान, पालघर (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार किया.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो यात्रियों से टिकटों के वास्तविक मूल्य से ज्यादा की धनराशि लेते थे. इसके बाद दूसरे लोगों के नाम पर बनी टिकट इन यात्रियों को पकड़ा कर ठगी को अंजाम देते थे. वहीं, पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है.

Last Updated : Oct 13, 2023, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.