ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Preparations to welcome PM Modi

केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत. चिनूक हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ पहुंचाया ATV, 21 को पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी जोरों पर. सीएम धामी पहुंचे मध्य प्रदेश के उस विद्यालय जहां की थी पढ़ाई, बोले पुरानी यादें हुईं ताजा. चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
नउत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 3:01 PM IST

1- BIG NEWS: केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत

केदारनाथ के पास बांसबाड़ा से ऊपर गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई है. स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी सीएम अभिनव कुमार ने इसकी पुष्टि की है. हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है. मरने वालों में 3 यात्री गुजरात, 1 यात्री मुंबई, 1 कर्नाटक और 1 झारखंड का यात्री बताया जा रहा है.

2- अबतक 6 हेलीकॉप्टर केदारनाथ में हुए हैं क्रैश, 30 लोगों की हो चुकी मौत, सब में खराब मौसम बना कारण

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में आज एक बार फिर से एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 7 लोगों की मौत हो गई है. ये पहली घटना नहीं है. इसी साल 31 मई को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग करवाई गई थी. आपको बताते हैं कि अबतक कितने हेलीकॉप्टर केदारनाथ घाटी में क्रैश हुए हैं.

3- चिनूक हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ पहुंचाया ATV, 21 को पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी जोरों पर

भारतीय सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने एटीवी वाहन केदारनाथ धाम पहुंचा दिया गया है. बताया जा रहा है कि इसी वाहन में पीएम मोदी सवार नजर आएंगे. वहीं, पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 21 और 22 अक्टूबर को केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करेंगे. 23 अक्टूबर को अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन और दीपोत्सव में भाग लेंगे.

4- सीएम धामी पहुंचे मध्य प्रदेश के उस विद्यालय जहां की थी पढ़ाई, बोले पुरानी यादें हुईं ताजा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान वह अपने उस स्कूल में भी पहुंचे जहां पर उन्होंने अपनी शिक्षा ग्रहण की थी. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि एक लंबे कालखंड के बाद यहां आना हुआ. यहां से मैंने सेना का अनुशासन सीखा और शिक्षा ग्रहण की.

5- उत्तराखंड में कैलाश विजयवर्गीय के दौरे से डरी कांग्रेस, करन माहरा ने जताई षड्यंत्र की आशंका

उत्तराखंड में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के दौरे को लेकर कांग्रेस खेमे में हलचल मची हुई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय उत्तराखंड में आकर भले ही बीजेपी संगठन को मजबूत करने की बात कर रहे हों, लेकिन उनका असली मकसद दूसरे दलों के लोगों को बरगला कर अपने दल में शामिल करना है.

6- भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम आज उत्तराखंड दौरे पर, प्रदेश पदाधिकारियों की लेंगे बैठक

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम आज देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. दुष्यंत गौतम आज ही प्रदेश के मोर्चों के अध्यक्षों की भी बैठक लेंगे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय भी उपस्थित रहेंगे. बैठक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

7- चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, मंदिर के बारे में सब कुछ जानें

चमोली जिले में स्थित चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कपाट बंद होने के समय अनेक श्रद्धालु मंदिर में मौजूद थे. अब अगले छह महीने भगवान रुद्रनाथ की पूजा शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर में की जाएगी.

8- वन दरोगा चयनित अभ्यर्थियों ने उठाई नियुक्ति की मांग, बोले 'नियुक्ति दो या जहर दो'

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक का मामला सुर्खियों में है. इन सबके बीच वन दरोगा चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार से नियुक्ति की मांग उठाई है. उनका कहना है कि वे नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है. वहीं, उन्होंने इच्छा मृत्यु की गुहार भी लगाने की बात कही है.

9- नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर जताई आपत्ति, सीएम को लिखा पत्र

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि स्वस्थ लोकतंत्र की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस मामले की न्यायोचित कार्रवाई की जाए.

10- उत्तराखंड के वाद्ययंत्रों को बचाने के लिए आगे आए अभिनेता हेमंत पांडे, बॉलीवुड की फिल्मों में दिखेगी थाप

नैनीताल पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे ने कहा कि उत्तराखंड के लोक वाद्य यंत्रों को बॉलीवुड की फिल्मों में लाया जाएगा. जिससे पहाड़ के लुप्त हो रहे वाद्य यंत्रों और कारीगरों को जीवंत किया जा सके.

1- BIG NEWS: केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत

केदारनाथ के पास बांसबाड़ा से ऊपर गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई है. स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी सीएम अभिनव कुमार ने इसकी पुष्टि की है. हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है. मरने वालों में 3 यात्री गुजरात, 1 यात्री मुंबई, 1 कर्नाटक और 1 झारखंड का यात्री बताया जा रहा है.

2- अबतक 6 हेलीकॉप्टर केदारनाथ में हुए हैं क्रैश, 30 लोगों की हो चुकी मौत, सब में खराब मौसम बना कारण

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में आज एक बार फिर से एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 7 लोगों की मौत हो गई है. ये पहली घटना नहीं है. इसी साल 31 मई को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग करवाई गई थी. आपको बताते हैं कि अबतक कितने हेलीकॉप्टर केदारनाथ घाटी में क्रैश हुए हैं.

3- चिनूक हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ पहुंचाया ATV, 21 को पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी जोरों पर

भारतीय सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने एटीवी वाहन केदारनाथ धाम पहुंचा दिया गया है. बताया जा रहा है कि इसी वाहन में पीएम मोदी सवार नजर आएंगे. वहीं, पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 21 और 22 अक्टूबर को केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करेंगे. 23 अक्टूबर को अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन और दीपोत्सव में भाग लेंगे.

4- सीएम धामी पहुंचे मध्य प्रदेश के उस विद्यालय जहां की थी पढ़ाई, बोले पुरानी यादें हुईं ताजा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान वह अपने उस स्कूल में भी पहुंचे जहां पर उन्होंने अपनी शिक्षा ग्रहण की थी. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि एक लंबे कालखंड के बाद यहां आना हुआ. यहां से मैंने सेना का अनुशासन सीखा और शिक्षा ग्रहण की.

5- उत्तराखंड में कैलाश विजयवर्गीय के दौरे से डरी कांग्रेस, करन माहरा ने जताई षड्यंत्र की आशंका

उत्तराखंड में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के दौरे को लेकर कांग्रेस खेमे में हलचल मची हुई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय उत्तराखंड में आकर भले ही बीजेपी संगठन को मजबूत करने की बात कर रहे हों, लेकिन उनका असली मकसद दूसरे दलों के लोगों को बरगला कर अपने दल में शामिल करना है.

6- भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम आज उत्तराखंड दौरे पर, प्रदेश पदाधिकारियों की लेंगे बैठक

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम आज देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. दुष्यंत गौतम आज ही प्रदेश के मोर्चों के अध्यक्षों की भी बैठक लेंगे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय भी उपस्थित रहेंगे. बैठक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

7- चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, मंदिर के बारे में सब कुछ जानें

चमोली जिले में स्थित चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कपाट बंद होने के समय अनेक श्रद्धालु मंदिर में मौजूद थे. अब अगले छह महीने भगवान रुद्रनाथ की पूजा शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर में की जाएगी.

8- वन दरोगा चयनित अभ्यर्थियों ने उठाई नियुक्ति की मांग, बोले 'नियुक्ति दो या जहर दो'

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक का मामला सुर्खियों में है. इन सबके बीच वन दरोगा चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार से नियुक्ति की मांग उठाई है. उनका कहना है कि वे नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है. वहीं, उन्होंने इच्छा मृत्यु की गुहार भी लगाने की बात कही है.

9- नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर जताई आपत्ति, सीएम को लिखा पत्र

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि स्वस्थ लोकतंत्र की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस मामले की न्यायोचित कार्रवाई की जाए.

10- उत्तराखंड के वाद्ययंत्रों को बचाने के लिए आगे आए अभिनेता हेमंत पांडे, बॉलीवुड की फिल्मों में दिखेगी थाप

नैनीताल पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे ने कहा कि उत्तराखंड के लोक वाद्य यंत्रों को बॉलीवुड की फिल्मों में लाया जाएगा. जिससे पहाड़ के लुप्त हो रहे वाद्य यंत्रों और कारीगरों को जीवंत किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.