रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड क्रांति दल के जखोली ब्लॉक अधिवेशन में नेता और कार्यकर्ताओं ने दल को मजबूत करने का संकल्प लिया. इस मौके पर ब्लॉक कार्यकारिणी, ब्लॉक युवा प्रकोष्ठ, ब्लॉक महिला प्रकोष्ठ, ब्लॉक किसान प्रकोष्ठ एवं जिला आईटी प्रकोष्ठ का गठन किया गया.
मयाली बाजार में जिलाध्यक्ष राजेंद्र नौटियाल में ब्लॉक अधिवेशन का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा हम सभी को मिलजुल कर दल को मजबूत करना है. कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए अभी से कमर कसनी होगी. केंद्रीय प्रवक्ता देवेंद्र चमोली ने कहा कि उक्रांद का विचार जन-जन तक पहुंचाना हरेक कार्यकर्ता का कर्तव्य है.
इस मौके पर ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया. कार्यकारिणी में ब्लॉक अध्यक्ष कमल रावत को बनाया गया. महामंत्री सूर्या नेगी, रमेश पंवार, करण रावत, जयवास भट्ट, उपाध्यक्ष विजेंद्र ममगाईं, विशन सिंह, दिनेश राणा, अरुण पंवार, मंगत खत्री, जगदीश गोदियाल को नियुक्त किया गया. सोशल मीडिया प्रभारी प्रिंस पंवार एवं अनसूया प्रसाद को बनाया गया.
ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे रानीपोखरी, दुर्घटनाग्रस्त इलाके का किया निरीक्षण
वहीं, ब्लॉक महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रमिला देवी, महामंत्री प्रेमा देवी, गीता देवी, शशि देवी, मधु ध्यानी, उपाध्यक्ष अनीता रावत, संगठन मंत्री के पद पर सुशीला देवी को नामित किया गया. ब्लॉक किसान प्रकोष्ठ में अध्यक्ष महावीर नेगी, उपाध्यक्ष गुमान रावत, मिरान कप्रवान, संगठन सचिव संदीप सिंह, बलवंत सिंह, मातबर सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई.
जिला आईटी प्रकोष्ठ में अध्यक्ष अनिल राणा, महामंत्री सुमित कठैत, राकेश कप्रवान, कमलेश भट्ट, दीपक पंवार, संगठन सचिव ऋतिक बुटोला, रजनीश सकलानी, नवीन रावत, प्रदीप कुमार, सचिव पंकज राणा को जिम्मेदारी दी गई. न्याय पंचायत अध्यक्ष कोट बांगर मकान मेंगवाल, कंडाली संदीप बिजवान, डांगी भरदार नरेंद्र नेगी, जवाड़ी प्रेम सिंह पंवार, सौंराखाल अनिल राणा, स्यूर बांगर देवी ध्यानी, बष्टा बडमा विनोद नेगी को नामित किया गया.