रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे और मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद डीजीपी ने पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों की जरूरी निर्देश दिए. रविवार को केदारनाथ में डीजीपी का रात्रि विश्राम का कार्यक्रम था, लेकिन मौसम अलर्ट के चलते वह लौट गए.
डीजीपी केदारनाथ में तैनात पुलिस बल, एसडीआरएफ, पीएसी, होमगार्ड और पीआरडी से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने पुलिस बल को ब्रीफ किया. उन्होंने केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ उत्तराखंड पुलिस की थीम 'मित्रता सेवा सुरक्षा' की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा पर रोक, यात्रा को लेकर CM धामी ने कही ये बात
डीजीपी ने एसडीआरएफ प्रभारी और पुलिस बलों को मौसम अलर्ट को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा. बैठक में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल, चौकी प्रभारी केदारनाथ मंजुल रावत समेत समस्त पुलिस बल मौजूद था.