ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में मिले कोरोना के दो नए मरीज, कुल मरीजों की संख्या 24

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 9:03 PM IST

रुद्रप्रयाग में कोरोना वायरस को दो नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है.

corona
रुद्रप्रयाग में मिले कोरोना के दो नए मरीज

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. रुद्रप्रयाग जिले में भी कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना के दो नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 24 हो गई. हालांकि, इनमें 6 मरीज ठीक होकर घर भी चले गए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग लगातार संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच में जुटी हुई है.

बता दें कि, जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए है. इसी कड़ी में सोमवार को जिले में दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसके झा ने बताया कि दोनों मरीज सचिन होटल में क्वारंटाइन थे. जबकि, इनके साथ के तीन लोग पहले ही पॉजिटिव पाए गए है. पॉजिटिव में एक की उम्र 68 और दूसरे व्यक्ति की उम्र 36 साल हैं.

पढ़ें- विश्व महासागर दिवस आज, जानिए क्या है मानव जीवन के लिए महासागरों का महत्व

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसके झा ने बताया कि इन दो मरीजों के साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हो गई है. जिसमें 6 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर चले गए हैं. बाकि कोरोना संक्रमितों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार चल रहा है.

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. रुद्रप्रयाग जिले में भी कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना के दो नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 24 हो गई. हालांकि, इनमें 6 मरीज ठीक होकर घर भी चले गए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग लगातार संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच में जुटी हुई है.

बता दें कि, जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए है. इसी कड़ी में सोमवार को जिले में दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसके झा ने बताया कि दोनों मरीज सचिन होटल में क्वारंटाइन थे. जबकि, इनके साथ के तीन लोग पहले ही पॉजिटिव पाए गए है. पॉजिटिव में एक की उम्र 68 और दूसरे व्यक्ति की उम्र 36 साल हैं.

पढ़ें- विश्व महासागर दिवस आज, जानिए क्या है मानव जीवन के लिए महासागरों का महत्व

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसके झा ने बताया कि इन दो मरीजों के साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हो गई है. जिसमें 6 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर चले गए हैं. बाकि कोरोना संक्रमितों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.