रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे के संगम बाजार स्थित सुरंग का इन दिनों ट्रीटमेंट कार्य चल रहा है. सुरंग के दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही बंद है. लेकिन कुछ लापरवाह वाहन चालक जबरन जान जोखिम में डालकर सुरंग के भीतर से आवाजाही कर रहे हैं. जिसकी वजह से दुर्घटना होने का खतरा मंडरा रहा है. वहीं, सुरक्षा के दृष्टिगत सुरंग के दोनों किनारों पर पुलिस या पीआरडी के जवानों को भी तैनात नहीं किया गया है.
पढ़ें - छात्र की टीसी के लिए थाने पहुंचे अभिभावक, स्कूल प्रबंधन पर लगाया आरोप
दोपहिया वाहन चालक बाईपास का लंबा सफर करने से कतरा रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. जानकारी के अभाव में कई बड़े वाहन भी सुरंग के रास्ते पहुंच रहे हैं. पैदल चलने वाले राहगीर भी जर्जर सुरंग के भीतर से आवाजाही कर रहे हैं. सुरंग के भीतर आवाजाही करना इन दिनों किसी खतरे से खाली नहीं है. किसी भी समय ऊपरी हिस्से से पत्थर गिर सकते हैं. लेकिन सबकुछ जानने के बाद भी लापरवाह लोग सुरंग का प्रयोग कर रहे हैं.