ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में टनल और मोटर पुल निर्माण कार्य जारी, 2025 तक पूरा होने की उम्मीद - Traffic jam in Rudraprayag

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने वाली सुरंग का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा. टनल निर्माण होने के बाद चारधाम यात्रियों को जाम से मुक्ति मिलेगी. साथ ही समय की भी बचत होगी. इसके साथ ही एक मोटर पुल का निर्माण कार्य भी चल रहा है. टनल और मोटर पुल का कार्य 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है.

Etv Bharat
रुद्रप्रयाग में टनल और मोटर पुल निर्माण कार्य जारी
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 6:01 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 1:16 PM IST

रुद्रप्रयाग में टनल और मोटर पुल निर्माण कार्य जारी

रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे को आपस में जोड़ने के लिए 900 मीटर लंबी सुरंग के साथ ही 190 मीटर पुल का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. जहां सुरंग की खुदाई का कार्य शुरू हो गया है, वहीं पुल को लेकर नींव खोदी जा रही है. यह निर्माण कार्य 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. जिसके बाद तीर्थयात्रियों को रुद्रप्रयाग शहर के जाम से निजात मिल जाएगी. श्रद्धालु बाईपास होकर केदारनाथ व बदरीनाथ के जा सकते हैं.

वर्ष 2003-2004 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने रुद्रप्रयाग शहर की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए बाईपास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी. बाईपास के प्रथम चरण की स्वीकृति के शीघ्र बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया था, लेकिन दूसरे चरण के लिए बजट की स्वीकृति न मिलने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका. साल 2021 में दूसरे चरण में 900 मीटर सुरंग के साथ ही मोटर पुल निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली. लंबे इंतजार के बाद बीते दिसंबर माह में एनएच और लोनिवि ने लगभग 156 करोड़ की लागत से रुद्रप्रयाग बाईपास के दूसरे चरण का निर्माण शुरू किया. जिसके बाद दोनों साइड से सुरंग निर्माण के साथ ही पुल निर्माण कार्य चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Ramnagar G20 Summit: उत्तराखंडी मेहमाननवाजी के कायल हुए विदेशी मेहमान, कॉर्बेट पार्क का भ्रमण कर दिल्ली रवाना हुए

रुद्रप्रयाग शहर चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है. रुद्रप्रयाग से यात्रा सीजन में प्रत्येक दिन हजारों वाहन गुजरते हैं. रुद्रप्रयाग बाजार से होकर जाने वाला बदरीनाथ हाईवे बेहद संकरा है. ऐसे में यात्रा सीजन के दौरान यहां घंटों जाम लग रहता है. यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चारधाम तीर्थ यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुई केदारनाथ हाईवे से बद्रीनाथ हाईवे को जोड़ने के लिए रुद्रप्रयाग में 900 मीटर लंबा टनल का निर्माण किया जा रहा है.

छह माह से टनल का निर्माण कार्य जारी है. टनल के अलावा बदरीनाथ हाईवे पर 190 मीटर लंबे मोटर पुल का निर्माण कार्य जारी है. टनल और पुल के बन जाने के बाद चारधाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्री रुद्रप्रयाग शहर से नहीं गुजरेंगे. इससे यात्रियों को जहां जाम से छुटकारा मिलेगा, वहीं यात्रियों के समय की भी बचत होगी. टनल निर्माण के बाद तीर्थयात्रियों का सफर काफी रोमांच भरा रहेगा. इस टनल और पुल का निर्माण कार्य 156 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. 2025 तक टनल और पुल का निर्माण पूर्ण होने की उम्मीद है.

रुद्रप्रयाग में टनल और मोटर पुल निर्माण कार्य जारी

रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे को आपस में जोड़ने के लिए 900 मीटर लंबी सुरंग के साथ ही 190 मीटर पुल का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. जहां सुरंग की खुदाई का कार्य शुरू हो गया है, वहीं पुल को लेकर नींव खोदी जा रही है. यह निर्माण कार्य 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. जिसके बाद तीर्थयात्रियों को रुद्रप्रयाग शहर के जाम से निजात मिल जाएगी. श्रद्धालु बाईपास होकर केदारनाथ व बदरीनाथ के जा सकते हैं.

वर्ष 2003-2004 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने रुद्रप्रयाग शहर की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए बाईपास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी. बाईपास के प्रथम चरण की स्वीकृति के शीघ्र बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया था, लेकिन दूसरे चरण के लिए बजट की स्वीकृति न मिलने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका. साल 2021 में दूसरे चरण में 900 मीटर सुरंग के साथ ही मोटर पुल निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली. लंबे इंतजार के बाद बीते दिसंबर माह में एनएच और लोनिवि ने लगभग 156 करोड़ की लागत से रुद्रप्रयाग बाईपास के दूसरे चरण का निर्माण शुरू किया. जिसके बाद दोनों साइड से सुरंग निर्माण के साथ ही पुल निर्माण कार्य चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Ramnagar G20 Summit: उत्तराखंडी मेहमाननवाजी के कायल हुए विदेशी मेहमान, कॉर्बेट पार्क का भ्रमण कर दिल्ली रवाना हुए

रुद्रप्रयाग शहर चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है. रुद्रप्रयाग से यात्रा सीजन में प्रत्येक दिन हजारों वाहन गुजरते हैं. रुद्रप्रयाग बाजार से होकर जाने वाला बदरीनाथ हाईवे बेहद संकरा है. ऐसे में यात्रा सीजन के दौरान यहां घंटों जाम लग रहता है. यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चारधाम तीर्थ यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुई केदारनाथ हाईवे से बद्रीनाथ हाईवे को जोड़ने के लिए रुद्रप्रयाग में 900 मीटर लंबा टनल का निर्माण किया जा रहा है.

छह माह से टनल का निर्माण कार्य जारी है. टनल के अलावा बदरीनाथ हाईवे पर 190 मीटर लंबे मोटर पुल का निर्माण कार्य जारी है. टनल और पुल के बन जाने के बाद चारधाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्री रुद्रप्रयाग शहर से नहीं गुजरेंगे. इससे यात्रियों को जहां जाम से छुटकारा मिलेगा, वहीं यात्रियों के समय की भी बचत होगी. टनल निर्माण के बाद तीर्थयात्रियों का सफर काफी रोमांच भरा रहेगा. इस टनल और पुल का निर्माण कार्य 156 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. 2025 तक टनल और पुल का निर्माण पूर्ण होने की उम्मीद है.

Last Updated : Apr 1, 2023, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.