ETV Bharat / state

तृतीय केदार तुंगनाथ की डोली धाम के लिये रवाना, 10 मई को खुलेंगे कपाट - रुद्रप्रयाग समाचार

बुधवार को भगवान तुंगनाथ की विग्रह उत्सव डोली तुंगनाथ के लिये रवाना हुई. तुंगनाथ की पैदल डोली यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल रहे और पूरा वातावरण भगवान के जयकारों से गुंजायमान रहा.

तृतीय केदार तुंगनाथ की डोली
author img

By

Published : May 8, 2019, 7:02 PM IST

रुद्रप्रयागः यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है. आगामी 10 मई को तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. इसी क्रम में भगवान तुंगनाथ की डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कण्डेय तीर्थ मक्कूमठ से तुंगनाथ के लिए रवाना हुई. वहीं, आज डोली भूतनाथ मंदिर पहुंचेगी.

तृतीय केदार धाम के लिये रवाना होती भगवान तुंगनाथ की डोली.

पंच केदार के तीसरे केदार भगवान तुंगनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बुधवार को भगवान तुंगनाथ की विग्रह उत्सव डोली तुंगनाथ के लिये रवाना हुई. तुंगनाथ की पैदल डोली यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल रहे और पूरा वातावरण भगवान के जयकारों से गुंजायमान रहा. आज भगवान तुंगनाथ की डोली मक्कूमठ स्थित भूतनाथ मंदिर में विश्राम करेगी. जहां पर ग्रामीण एक मेले का आयोजन करेंगे. इस मेले में ग्रामीण भगवान तुंगनाथ को नए अनाज का भोग चढ़ाएंगे.

tungnath doli depart for tungnath dham in rudraprayag
तृतीय केदार तुंगनाथ की डोली.

ये भी पढे़ंः समूह 'ग' परीक्षा में सहायक नहीं देने पर HC सख्त, सरकार और सचिव कार्मिक से मांगा जवाब

वहीं, 10 मई को भगवान तुंगनाथ की डोली तुंगनाथ पहुंचेगी. जहां पर विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. बता दें कि तुंगनाथ में भगवान शिव की भुजाओं की पूजा की जाती है. केदारनाथ के दर्शन करने के बाद भक्त तुंगनाथ के दर्शन के लिये पहुंचते हैं. यह मंदिर 3460 मीटर और पंच केदारों में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है.

रुद्रप्रयागः यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है. आगामी 10 मई को तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. इसी क्रम में भगवान तुंगनाथ की डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कण्डेय तीर्थ मक्कूमठ से तुंगनाथ के लिए रवाना हुई. वहीं, आज डोली भूतनाथ मंदिर पहुंचेगी.

तृतीय केदार धाम के लिये रवाना होती भगवान तुंगनाथ की डोली.

पंच केदार के तीसरे केदार भगवान तुंगनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बुधवार को भगवान तुंगनाथ की विग्रह उत्सव डोली तुंगनाथ के लिये रवाना हुई. तुंगनाथ की पैदल डोली यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल रहे और पूरा वातावरण भगवान के जयकारों से गुंजायमान रहा. आज भगवान तुंगनाथ की डोली मक्कूमठ स्थित भूतनाथ मंदिर में विश्राम करेगी. जहां पर ग्रामीण एक मेले का आयोजन करेंगे. इस मेले में ग्रामीण भगवान तुंगनाथ को नए अनाज का भोग चढ़ाएंगे.

tungnath doli depart for tungnath dham in rudraprayag
तृतीय केदार तुंगनाथ की डोली.

ये भी पढे़ंः समूह 'ग' परीक्षा में सहायक नहीं देने पर HC सख्त, सरकार और सचिव कार्मिक से मांगा जवाब

वहीं, 10 मई को भगवान तुंगनाथ की डोली तुंगनाथ पहुंचेगी. जहां पर विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. बता दें कि तुंगनाथ में भगवान शिव की भुजाओं की पूजा की जाती है. केदारनाथ के दर्शन करने के बाद भक्त तुंगनाथ के दर्शन के लिये पहुंचते हैं. यह मंदिर 3460 मीटर और पंच केदारों में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है.

तृतीय केदार तुंगनाथ की डोली धाम के लिये रवाना
10 मई को खुलेंगे भगवान तुंगनाथ के कपाट
तुंगनाथ की पैदल डोली यात्रा में हजारों श्रद्धालु भी चल रहे साथ 
उत्तराखण्ड डेस्क
स्लग - तुंगनाथ धाम डोली
रिपोर्ट - रोहित डिमरी/08 मई 2019/रुद्रप्रयाग/एवीबी
एंकर - तीसरे केदार के रूप में विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गददीस्थल मार्कण्डेय तीर्थ मक्कूमठ से तुंगनाथ धाम के लिये रवाना हो गई है। डोली रवाना करते समय पूरा वातावरण भक्तों के जय भोले के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। तुंगनाथ भगवान की डोली 10 मई को तुंगनाथ पहुंचेगी, जिसके बाद तुंगनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये जाएंगे।
वीओ - पंच केदारों में से तीसरे केदार तुंगनाथ के कपाट खोलने की भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। आज भगवान तुंगनाथ की डोली हजारों श्रद्धालुओं के साथ तुंगनाथ के लिये रवाना हो गई है। आज भगवान तुंगनाथ की डोली मक्कूमठ स्थित भूतनाथ मंदिर में पहुंचेगी। जहां पर ग्रामीण मेले का आयोजन करेंगे और भगवान तुंगनाथ को नये अनाज का भोग चढ़ाएंगे। 10 मई को भगवान तुंगनाथ की डोली तुंगनाथ धाम पहुंचेगी, जिसके बाद तुंगनाथ मंदिर के कपाट खोल दिये जाएंगे। 
बाइट - पुजारी, तुंगनाथ धाम 
बाइट - आशा नौटियाल, पूर्व विधायक 
वीओ 2 - आपकों बता दें कि तुंगनाथ में भगवान शिव की भुजाओं की पूजा-अर्चना होती है। केदारनाथ के दर्शन करने के बाद भक्त भारी संख्या में तुंगनाथ के दर्शनों के लिये पहुंचते हैं। तुंगनाथ सबसे उचाईं पर स्थित मंदिर है। 


Attachments area


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.