रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल मार्ग पर हथिनी एवं भैरव गदेरा ग्लेशियरों को पार करने में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भैरव गदेरा ग्लेशियर पर घंटों तक जाम भी लग रहा है. यहां पर केदारनाथ आने-जाने वाले घोड़े-खच्चर व पैदल चलने वाले यात्रियों की एक साथ आवाजाही होने के कारण दिक्कतें हो रही हैं. लगभग पचास मीटर लंबे ग्लेशियर को पार करने में एक घंटे का समय लग जा रहा है.
केदारनाथ धाम में इस बार अभी तक बर्फबारी जारी है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ पहुंच रहे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी केदारनाथ धाम से लगभग चार किमी नीचे स्थित भैरव ग्लेशियर को पार करने में हो रही हैं. यहां पर लगभग पचास मीटर और बीस फीट ऊंचे ग्लेशियर को काटकर रास्ता तैयार किया गया है. रास्ता बेहद संकरा है और यहां पर एक साथ केदारनाथ आने-जाने वाले घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी और पैदल यात्री चल रहे हैं. ऐसे में यहां पर जाम की स्थिति बन रही है.
पढ़ें-स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की सरकार को नसीहत, कहा- केदारनाथ में आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा पर रोज हो पूजा पाठ
हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है, लेकिन फिर भी व्यवस्थाएं नहीं सुधर रही हैं. यहां पर ग्लेशियर से दुर्घटना होने का खतरा भी बना हुआ है. रुद्रप्रयाग के आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने कहा कि पैदल मार्ग पर जो भी ग्लेशियर हैं, वहां यात्रियों की सुरक्षा के लिये एसडीआरएफ, डीडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है. यह जवान हर समय यात्रियों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे और हिमस्खलन आदि की घटनाओं पर नजर बनाकर रखेंगे.