ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: दुकानें तोड़ने पर भड़के व्यापारी, मानकों की अनदेखी करने का लगाया आरोप - Rudraprayag Merchant News

रुद्रप्रयाग ऑलवेदर रोड के निर्माण कार्य के दौरान व्यापारियों ने विरोध किया. व्यापारियों का कहना है कि ऑलवेदर रोड निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है.

Rudraprayag Hindi News
Rudraprayag Hindi News
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 10:33 PM IST

रुद्रप्रयाग: मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग में ऑलवेदर रोड के निर्माण कार्य के दौरान कुछ दुकानों को तोड़े जाने का व्यापारियों ने विरोध किया है. शुक्रवार को ऑलवेदर रोड की कार्यदायी संस्था जेसीबी लेकर बदरीनाथ हाईवे के निचले हिस्से में स्थित दुकानों को तोड़ने पहुंच गई. इतने में व्यापारी आक्रोशित हो गये और काम रूकवा दिया. बाद में भारी पुलिस बल और उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में दुकानों के कुछ हिस्से को तोड़ा गया.

दुकानें तोड़ने पर भड़के व्यापारी

दरअसल, इन दिनों रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में बदरीनाथ हाईवे पर ऑल वेदर रोड के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है. सड़क चौड़ीकरण के साथ ही नालियों का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन कुछ व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन, कार्यदायी संस्था और एनएच के अधिकारी आपस में मिलकर मानकों के अनुरूप कार्य नहीं करवा रहे हैं. गरीब व्यापारियों को जबरन परेशान किया जा रहा है.

व्यापारियों का कहना है कि ऑल वेदर रोड की गाइडलाइन के अनुसार नाली और दुकान के सटर के बीच की दूरी डेढ़ मीटर होनी चाहिए, लेकिन यहां नाली और दुकान आपस में सटी हुई हैं. व्यापारियों ने आरोप लगाते हुये कहा कि ऊपरी ओर से मानक पूरे न करने के बाद निचले छोर पर स्थित व्यापारियों की दुकानों को जबरन तोड़ा जा रहा है, जो कि सरासर गलत है.

व्यापारी मुकेश नौटियाल, आशीष नौटियाल, शुभम नौटियाल, अनिल दत्त नौटियाल आदि का कहना है कि एक ही बाजार में अलग-अलग नियम कानून बनाये जा रहे हैं. कुछ व्यापारियों के साथ मिलकर नियम कानूनों को ही बदला जा रहा है. पूर्व में हुये सर्वे के अनुसार निचले हिस्से पर स्थित दुकाने चौड़ीकरण में नहीं आ रही थी, लेकिन अब जबरन दुकानों को तोड़ा जा रहा है. इतना ही नहीं बिना मुआवजे के ही दुकानों पर जेसीबी चलाई गई है. उन्होंने कहा कि एनएच, प्रशासन और कार्यदायी संस्था को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

रुद्रप्रयाग: मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग में ऑलवेदर रोड के निर्माण कार्य के दौरान कुछ दुकानों को तोड़े जाने का व्यापारियों ने विरोध किया है. शुक्रवार को ऑलवेदर रोड की कार्यदायी संस्था जेसीबी लेकर बदरीनाथ हाईवे के निचले हिस्से में स्थित दुकानों को तोड़ने पहुंच गई. इतने में व्यापारी आक्रोशित हो गये और काम रूकवा दिया. बाद में भारी पुलिस बल और उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में दुकानों के कुछ हिस्से को तोड़ा गया.

दुकानें तोड़ने पर भड़के व्यापारी

दरअसल, इन दिनों रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में बदरीनाथ हाईवे पर ऑल वेदर रोड के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है. सड़क चौड़ीकरण के साथ ही नालियों का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन कुछ व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन, कार्यदायी संस्था और एनएच के अधिकारी आपस में मिलकर मानकों के अनुरूप कार्य नहीं करवा रहे हैं. गरीब व्यापारियों को जबरन परेशान किया जा रहा है.

व्यापारियों का कहना है कि ऑल वेदर रोड की गाइडलाइन के अनुसार नाली और दुकान के सटर के बीच की दूरी डेढ़ मीटर होनी चाहिए, लेकिन यहां नाली और दुकान आपस में सटी हुई हैं. व्यापारियों ने आरोप लगाते हुये कहा कि ऊपरी ओर से मानक पूरे न करने के बाद निचले छोर पर स्थित व्यापारियों की दुकानों को जबरन तोड़ा जा रहा है, जो कि सरासर गलत है.

व्यापारी मुकेश नौटियाल, आशीष नौटियाल, शुभम नौटियाल, अनिल दत्त नौटियाल आदि का कहना है कि एक ही बाजार में अलग-अलग नियम कानून बनाये जा रहे हैं. कुछ व्यापारियों के साथ मिलकर नियम कानूनों को ही बदला जा रहा है. पूर्व में हुये सर्वे के अनुसार निचले हिस्से पर स्थित दुकाने चौड़ीकरण में नहीं आ रही थी, लेकिन अब जबरन दुकानों को तोड़ा जा रहा है. इतना ही नहीं बिना मुआवजे के ही दुकानों पर जेसीबी चलाई गई है. उन्होंने कहा कि एनएच, प्रशासन और कार्यदायी संस्था को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.