ETV Bharat / state

ऊखीमठ में मनचले युवकों ने महिला से की अभद्रता, व्यापारियों ने थाना घेरा - ऊखीमठ में महिला व्यापारी

पहाड़ में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऊखीमठ में भी कुछ शराबी युवकों ने महिला व्यापारी से अभद्रता कर दी. जिससे गुस्साए व्यापारियों ने थाने का घेराव किया और आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.

indecency with female trader
ऊखीमठ में महिला के साथ अभद्रता
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 7:11 AM IST

रुद्रप्रयागः ऊखीमठ में महिला व्यापारी से अभद्रता मामले में व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला. आक्रोशित व्यापारियों ने थाने का घेराव कर आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की. स्थानीय व्यापारियों के थाने का घेराव करने के बाद भी पुलिस प्रशासन के सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिससे व्यापारियों का पारा चढ़ गया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

दरअसल, बीती गुरुवार देर शाम ऊखीमठ मुख्य बाजार में कुछ युवकों ने शराब के नशे में महिला व्यापारी से अभद्रता कर दी थी. महिला व्यापारी से अभद्रता करने का मामला व्यापार संघ के संज्ञान में आया. जिसके बाद व्यापार संघ के पदाधिकारी और सदस्य थाने में आ धमके. उन्होंने थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.

ये भी पढ़ेंः पौड़ी में छेड़छाड़ के मामले में तीन गिरफ्तार, हरिद्वार में व्यापारी ने महिला से की अश्लील हरकत

ऊखीमठ व्यापार संघ के अध्यक्ष राजीव भट्ट ने बताया कि इससे पहले व्यापारियों ने तहसील व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बाजार में तेज गति से चल रहे दोपहिया वाहनों के साथ ही हुड़दंगियों पर अंकुश लगाने की मांग की थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

व्यापारियों का कहना है कि अब स्थिति ये हो गई है कि मनचले सरेराह महिलाओं से अभद्रता करते हैं. उन्होंने कहा कि यदि समय पर अभद्रता करने वाले युवकों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो व्यापार संघ उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगा. इस मौके पर बसंती रावत, हरिमोहन भट्ट, प्रधान संदीप पुष्वाण, महेश, रमेश पंवार, मनोज पटवाल, जयप्रकाश पंवार, वीरेन्द्र रावत समेत कई व्यापारी मौजूद रहे.

रुद्रप्रयागः ऊखीमठ में महिला व्यापारी से अभद्रता मामले में व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला. आक्रोशित व्यापारियों ने थाने का घेराव कर आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की. स्थानीय व्यापारियों के थाने का घेराव करने के बाद भी पुलिस प्रशासन के सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिससे व्यापारियों का पारा चढ़ गया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

दरअसल, बीती गुरुवार देर शाम ऊखीमठ मुख्य बाजार में कुछ युवकों ने शराब के नशे में महिला व्यापारी से अभद्रता कर दी थी. महिला व्यापारी से अभद्रता करने का मामला व्यापार संघ के संज्ञान में आया. जिसके बाद व्यापार संघ के पदाधिकारी और सदस्य थाने में आ धमके. उन्होंने थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.

ये भी पढ़ेंः पौड़ी में छेड़छाड़ के मामले में तीन गिरफ्तार, हरिद्वार में व्यापारी ने महिला से की अश्लील हरकत

ऊखीमठ व्यापार संघ के अध्यक्ष राजीव भट्ट ने बताया कि इससे पहले व्यापारियों ने तहसील व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बाजार में तेज गति से चल रहे दोपहिया वाहनों के साथ ही हुड़दंगियों पर अंकुश लगाने की मांग की थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

व्यापारियों का कहना है कि अब स्थिति ये हो गई है कि मनचले सरेराह महिलाओं से अभद्रता करते हैं. उन्होंने कहा कि यदि समय पर अभद्रता करने वाले युवकों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो व्यापार संघ उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगा. इस मौके पर बसंती रावत, हरिमोहन भट्ट, प्रधान संदीप पुष्वाण, महेश, रमेश पंवार, मनोज पटवाल, जयप्रकाश पंवार, वीरेन्द्र रावत समेत कई व्यापारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.