ETV Bharat / state

आजादी के सात दशक बाद भी तोषी गांव में सड़क नहीं, बस चुनाव के वक्त ही पहुंचते हैं नेता - तोषी गांव में सड़क नहीं

रुद्रप्रयाग जिले का अंतिम गांव तोषी आज भी सड़क सुविधा से वंचित है. जबकि, यह गांव त्रियुगीनारायण से महज 6 किमी की दूरी पर स्थित है. सड़क सुविधा न होने से ग्रामीण 6 किमी की पैदल दूरी नापने को मजबूर हैं.

toshi village
तोषी गांव
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 4:25 PM IST

रुद्रप्रयागः सरकार भले ही हर गांव तक सड़क पहुंचाने का दावा करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत ठीक उलट है. इसकी एक बानगी रुद्रप्रयाग जिले के अंतिम गांव तोषी में देखने को मिल रही है. जहां आजादी के सात दशक बाद भी सड़क नहीं पहुंच पाई है. सड़क की सुविधा न होने से ग्रामीणों को आज भी छह किमी का पैदल सफर तय करना पड़ रहा है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं, मरीजों और बुजुर्गों को हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव के दौरान गांव में वोट मांगने पहुंचते हैं, लेकिन चुनाव के बाद गांव की कोई सुध नहीं ली जाती है.

सड़क सुविधा से वंचित तोषी गांव.

दरअसल, रुद्रप्रयाग जिले का अंतिम गांव तोषी शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण से छह किमी दूरी पर बसा हुआ है. त्रियुगीनारायण से गांव जाने के लिए छह किमी का कठिन पैदल सफर तय करना पड़ता है. गांव में आज भी पचास से ज्यादा परिवार निवास करते हैं, लेकिन सड़क मार्ग न होने के कारण ग्रामीणों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानियां ग्रामीणों को बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने में होती है. मामूली सिरदर्द की दवाई के लिए भी ग्रामीणों को छह किमी पैदल चलना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंः कोटद्वार: सड़क डामरीकरण में घटिया सामग्री का प्रयोग, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

तोषी गांव बुग्यालों के बीच बसा हुआ है, लेकिन गांव में किसी भी प्रकार की सुख सुविधाएं नहीं हैं. गांव सड़क मार्ग से न जुड़े होने के कारण ज्यादातर ग्रामीण गांव से निचले क्षेत्रों में पलायन भी कर रहे हैं. रुद्रप्रयाग के जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने भी माना है कि सड़क न होने के कारण गांव का विकास नहीं हो पा रहा है. स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क की असुविधा के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही ग्रामीणों को छह किमी की दूरी पैदल नापनी पड़ती है.

रुद्रप्रयागः सरकार भले ही हर गांव तक सड़क पहुंचाने का दावा करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत ठीक उलट है. इसकी एक बानगी रुद्रप्रयाग जिले के अंतिम गांव तोषी में देखने को मिल रही है. जहां आजादी के सात दशक बाद भी सड़क नहीं पहुंच पाई है. सड़क की सुविधा न होने से ग्रामीणों को आज भी छह किमी का पैदल सफर तय करना पड़ रहा है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं, मरीजों और बुजुर्गों को हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव के दौरान गांव में वोट मांगने पहुंचते हैं, लेकिन चुनाव के बाद गांव की कोई सुध नहीं ली जाती है.

सड़क सुविधा से वंचित तोषी गांव.

दरअसल, रुद्रप्रयाग जिले का अंतिम गांव तोषी शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण से छह किमी दूरी पर बसा हुआ है. त्रियुगीनारायण से गांव जाने के लिए छह किमी का कठिन पैदल सफर तय करना पड़ता है. गांव में आज भी पचास से ज्यादा परिवार निवास करते हैं, लेकिन सड़क मार्ग न होने के कारण ग्रामीणों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानियां ग्रामीणों को बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने में होती है. मामूली सिरदर्द की दवाई के लिए भी ग्रामीणों को छह किमी पैदल चलना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंः कोटद्वार: सड़क डामरीकरण में घटिया सामग्री का प्रयोग, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

तोषी गांव बुग्यालों के बीच बसा हुआ है, लेकिन गांव में किसी भी प्रकार की सुख सुविधाएं नहीं हैं. गांव सड़क मार्ग से न जुड़े होने के कारण ज्यादातर ग्रामीण गांव से निचले क्षेत्रों में पलायन भी कर रहे हैं. रुद्रप्रयाग के जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने भी माना है कि सड़क न होने के कारण गांव का विकास नहीं हो पा रहा है. स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क की असुविधा के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही ग्रामीणों को छह किमी की दूरी पैदल नापनी पड़ती है.

Last Updated : Oct 11, 2020, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.