रुद्रप्रयाग: सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए भारत स्काउट एंड गाइड रुद्रप्रयाग की पूरी टीम लोगों की सेवा में लगी हुई है. शनिवार को भारत स्काउट एंड गाइड की जिला संस्था के पांच सदस्यों ने जिला कमिश्नर शिशपाल रावत के नेतृत्व में जिलाधिकारी वंदना चौहान को अभिनंदन पत्र भेंट किया. जिला संस्था स्काउट एंड गाइड की ओर से तैयार किए गए 200 मास्क जिला मास्क बैंक में जिलाधिकारी को सौंपे.
वहीं, इस अवसर पर जिला कमिश्नर ने बताया कि इस समय जनपद में 25 से अधिक स्काउट मास्टर, गाइड कप्टैन 75 के लगभग स्काउट एंड गाइड्स वॉलेटियर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं. जिला संस्था की ओर से जनपदीय पीआरओ शीशपाल सिंह पंवार द्वारा कोविड-19 के इस संकट में जनपद में जनसेवा के रूप में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को अवगत कराई गई.
पढ़े- कब खुलेगा होटलों का 'लॉक', दो महीने बाद भी व्यवसायियों को नहीं मिली 'राहत'
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद में भारत स्काउट एंड गाइड के कार्यों की प्रसंशा की, उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों पर भारत स्काउट एंड गाइड व अन्य वॉलेंटियर ग्रुप के सहयोग की आवश्यकता है.