रुद्रप्रयागः सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच केदारनाथ हाईवे पर संचालित सटल सेवा के वाहनों पर पहाड़ी से पत्थर आ गिरे. जिसके चपेट में दो वाहन आ गए. गनीमत रही कि मौके से कोई नहीं गुजर रहा था. जिससे बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि एक वाहन में चालक के अलावा कोई मौजूद नहीं था. वहीं, पत्थर गिरने से काफी देर तक हाईवे बाधित रहा.
जानकारी के मुताबिक, रविवार यानी आज गौरीकुंड की ओर जा रहे मैक्स वाहन पर गौरीकुंड छोटी पार्किंग से पहले पहाड़ी से पत्थर गिर गए. गनीमत रही वाहन से सवारियां पहले ही उतर चुकी थी. जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. हादसे के वक्त पहाड़ी से एकाएक पत्थर वाहन पर आ गिरे. इतना ही नहीं भारी भरकम पत्थर भी गिरे. पत्थर गिरने की सूचना मिलते ही एनएच विभाग की टीम मशीन लेकर मौके पर पहुंची और सड़क से पत्थरों को हटाकर आवाजाही को सुचारू किया.
ये भी पढ़ेंः लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली पेड़ से टकराई, चालक की दर्दनाक मौत
शहीद गोविंद सिंह टैक्सी यूनियन गुप्तकाशी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सोनप्रयाग से गौरीकुंड की ओर जा रहे मैक्स वाहन गौरीकुंड छोटी पार्किंग से पहले पत्थरों की चपेट में आ गए. जिसके तहत वाहन के बोनट पर अचानक से पत्थर गिरा. इसके अलावा दूसरी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.
उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त वाहन में चालक के अलावा कोई मौजूद नहीं था. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं, हाईवे पर पत्थर गिरने की सूचना मिलते ही यात्री दहशत में आ गए. गौर हो कि इससे पहले भी गौरीकुंड में ही पहाड़ी से चट्टान और मलबा आने से कई दुकान चपेट में आ गए थे. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी.