रुद्रप्रयागः ऊखीमठ में राज्य स्थापना दिवस (uttarakhand foundation day) पर भी शासन-प्रशासन शहीदों के प्रतिमा स्थल पर साज-सज्जा तक नहीं कर पाया. जबकि, तहसील से लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक ऊखीमठ में ही है. मंगलवार सुबह जब अमर शहीद अशोक कैशिव के गांव डंगवाड़ी के युवा श्रद्धांजलि अर्पित करने प्रतिमा स्थल पर पहुंचे तो शहीद की प्रतिमा पर साज-सज्जा तक नहीं मिला. जिसे लेकर उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई.
युवाओं ने खुद व्यवस्था कर प्रतिमा स्थल को चारों ओर से फूल मालाओं से सजाया. जिसके बाद श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके बलिदान को याद किया. युवाओं ने कहा कि आज जहां विभिन्न जगहों पर राज्य स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, वहीं ऊखीमठ में स्थापित शहीद अशोक कैशिव के प्रतिमा स्थल को सजाना तक ब्लाॅक प्रशासन ने उचित नहीं समझा. इससे बड़ी विडंबना क्या हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: स्थापना दिवस कार्यक्रम में भिड़े बीजेपी MLA और राज्य आंदोलनकारी, जबरदस्त तू-तू-मैं-मैं
उन्होंने कहा कि महज बीस साल की उम्र में अपने प्राणों को राज्य आंदोलन में न्यौछावर करने वाले अमर शहीद अशोक कैशिव के नाम पर एक विद्यालय तक ऊखीमठ में नहीं है. प्रतिमा स्थल की साज-सज्जा करने वाले व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट, भगवती शैव, नागेंद्र राणा व बिट्टू रावत ने कहा कि राज्य का निर्माण करने वाले शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण का कार्य भी अधर में लटका हुआ है. उन्होंने शासन व प्रशासन पर प्रतिमा स्थल की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की.