रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में श्रद्धालुओं को मेडिकल सेवा देने के लिए डॉ. प्रदीप भारद्वाज के नेतृत्व में सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस (Six Sigma High Altitude Medical Service) की टीम केदारनाथ पहुंची. यह टीम यात्रा के दौरान धाम की चिकित्सा व्यवस्था को संभालेगी.
सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस के चिकित्सा निदेशक डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि यात्रा के दौरान चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए सिक्स सिग्मा की मेडिकल टीम ने रुद्रप्रयाग जिले के सभी उच्चाधिकारियों से सहयोग मांगा है.
मेडिकल टीम (medical team) के सदस्य सबसे पहले जिलाधिकारी मनुज गोयल (District Magistrate Manuj Goyal) से मिले. हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम (High Altitude Medical Service Team) ने जिलाधिकारी को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. वहीं, जिलाधिकारी ने सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस के चिकित्सा निदेशक को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.
चिकित्सा निदेशक डॉ. प्रदीप भारद्वाज (Medical Director Dr. Pradeep Bhardwaj)ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके शुक्ला संग यात्रा के समय दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की. सीएमओ डॉ. शुक्ला ने केदारनाथ धाम में चिकित्सा सुविधा प्रदान कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिक्स सिग्मा सर्विस को सहयोग का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियां पूरी, सरकार की इजाजत का इंतजार
इस बार यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder) के अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (oxygen concentrator) और वेंटिलेटर (ventilator) की सुविधा भी मिलेगी. विभाग की ओर से दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. डाॅ. भारद्वाज ने बताया कि 2018 में सिक्स सिग्मा मेडिकल सर्विस की टीम ने चारधाम यात्रा में केदारनाथ धाम, मद्महेश्वर धाम और हेमकुंड साहिब में चालीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं दी थी.
उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम विभिन्न हाई एल्टीट्यूड मेडिकल कैम्पों में अब तक 54 हजार पीड़ितों को प्राथमिक चिकित्सा और 6 हजार लोगों को आकस्मिक सेवा दे चुकी है. सिक्स सिग्मा की मेडिकल टीम ने कैलाश मानसरोवर यात्रा (Kailash Mansarovar Yatra) में डोल्मा पास 19,500 फीट की ऊंचाई पर 1,120 पीड़ितों को चिकित्सा सहायता देकर उनकी जान बचाई थी. 2015 में नेपाल में आए भीषण विनाशकारी भूकंप में गोरखा जिले में सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल रेस्क्यू टीम के साथ सबसे पहले पहुंचकर आपदा से पीड़ित 1700 से अधिक लोगों की सहायता की थी.
इसके अलावा 2014 में अमरनाथ यात्रा के दौरान 11,290 श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा देकर उनको नवजीवन प्रदान किया था. वहीं, 2008 से 2018 तक मणिमेहश यात्रा (जिला-चम्बा, भरमौर, हिमाचल प्रदेश) में 24 हजार यात्रियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई थी.
वहीं, इसके अलावा जिला चिकित्सालय में लैब विस्तारीकरण और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लैब के विस्तारीकरण आधुनिकता के आधार पर करने, पांच सौ एमपीएल का ऑक्सीजन प्लांट और पुरानी पेयजल की टंकियों को हटाने सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.