रुद्रप्रयाग: बदरी केदार मंदिर समिति (Badri Kedar Temple Committee) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के खिलाफ चारधाम तीर्थ पुरोहित (Char Dham Teerth Purohit against Ajendra Ajay) हक-हकूकधारी महापंचायत के युवा अध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने थाना सोनप्रयाग में लिखित तहरीर दी (Santosh Trivedi gave complaint in police station Sonprayag) है. उन्होंने कहा करोड़ों हिन्दुओं के आस्था के प्रतीक बाबा केदारनाथ धाम की धार्मिक परंपराओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसके लिए साफ तौर पर मंदिर समिति अध्यक्ष जिम्मेदार हैं.
त्रिवेदी ने कहा कपाट बंद के समय बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने गर्भगृह में जाकर अपनी फोटो खींचवाकर महिमामंडन किया. जबकि कोरोना काल के समय कोर्ट ने पूर्व गठित देवस्थानम बोर्ड को आदेश दिया था कि चारों धामों के दर्शन लाइव प्रसारित करें, जिस पर देवस्थानम बोर्ड ने करोड़ों हिन्दुओं की आस्था और परंपरा का हवाला देते हुए मना कर दिया था.
![Santosh Trivedi gave complaint against BKTC President](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-rpg-02-thana-sonprayag-dry-uk10030_03112022164631_0311f_1667474191_148.jpg)
संतोष त्रिवेदी ने कहा वर्तमान में बदरी-केदार मंदिर समिति में बैठे सरकार के जनप्रतिनिधि हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी भी कई बार केदारनाथ दौरे पर आकर पूजा-पाठ करते रहे हैं, लेकिन इस तरह उनकी ओर से नियमों का उल्लंघन नहीं किया गया. केदारनाथ धाम में बदरी-केदार मंदिर समिति अपनी मनमर्जी करने में लगी हुई है.
संतोष त्रिवेदी ने कहा जब से सरकार ने अजेंद्र अजय को मंदिर समिति की जिम्मेदारी सौंपी है. तब से वे अपनी मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं. तीर्थ पुरोहित वर्षों से श्रद्धालुओं की सेवा करते आ रहे हैं. इसके बावजूद तीर्थ पुरोहितों से बिना किसी राय-मश्वरा के केदारनाथ में कार्य किये जा रहे हैं. मंदिर समिति अध्यक्ष के खिलाफ इस मामले में तीर्थ पुरोहित न्यायालय की शरण में भी जाने को भी तैयार हैं.