रुद्रप्रयाग: शहर में एटीएम बदलकर ठगी करने (fraud by changing atm) वाले एक आरोपी को रुद्रप्रयाग पुलिस ने 17 दिन बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. साथ ही पुलिस ने स्थानीय लोगों से जागरूक रहने की अपील की है.
बता दे कि बीते 17 अक्टूबर को रुद्रप्रयाग में एक महिला के साथ एटीएम ठगी की घटना हुई थी. बताया जा रहा है कि महिला एटीएम से पैसे निकालने के लिए गई थी. उसी दौरान एटीएम में ठगी के इरादे से कुछ युवक भी आए हुए थे. जहां बातों ही बातों में आरोपियों ने महिला का एटीएम बदल लिया. यह घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई. इन अभियुक्तों ने महिला के एसबीआई खाते से 1 लाख 35 हजार की ठगी की थी.
ये भी पढ़ें: लक्सर: पीतपुर और प्रतापपुर गांव से सटे जंगलों में छापेमारी, अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित मीना देवी पत्नी राजेश, निवासी मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग ने मामले में पुलिस से शिकायत की थी. जिसके आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग में धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. एसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ बिन्दर पुत्र डोकल निवासी ग्राम डाटा, हांसी, जनपद हिसार को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपी के पास से कुछ धनराशि भी बरामद की है. साथ ही आरोपी पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं की बढ़ोत्तरी की है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. वहीं घटना में शामिल अन्य 3 अभियुक्तों की तलाश जारी है.