रुद्रप्रयाग: बधाणी-छेनागाड़ मोटरमार्ग निर्माण व बधाणी-बरसिर मोटर मार्ग का हॉटमिक्स करने की मांग को लेकर बांगर व पूर्वी बांगर के ग्रामीणों का 9 दिनों से चल रहा आंदोलन विधायक भरत सिंह चौधरी, प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद खत्म हो गया है. विधायक व एसडीएम ने जूस पिलाकर आंदोलनकारियों का आमरण अनशन खत्म कराया. ग्रामीणों ने 8 नवंबर तक मांगों पर कार्रवाई न होने पर 9 नवंबर फिर से आंदोलन की चेतावनी दी है.
बता दें कि गुरुवार को विधायक भरत सिंह चौधरी ग्रामीणों को समझाने धरना स्थल पहुंचे थे. लेकिन, ग्रामीणों ने उन्हें बैरंग लौटा दिया और जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद ही धरना समाप्त करने की बात कही. इसके बाद शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, विधायक भरत सिंह चौधरी, एसडीएम परमानंद राम, रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के डीएफओ वैभव कुमार सिंह सहित लोनिवि के अधिकारी गैंठाणा गांव स्थित अनशन स्थल पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद विधायक चौधरी ने आश्वासन दिया कि बधाणी-छेनागाड़ मोटर मार्ग निर्माण की जिला स्तरीय कागजी कार्रवाई 7 दिन में पूरी कर ली जाएगी. साथ ही हरसंभव प्रयास होगा कि इस साल के आखिर तक भारत सरकार से मार्ग को स्वीकृति मिल जाए.
ये भी पढ़ेंः सोमेश्वर: कांग्रेस के पूर्व राज्यमंत्री ने CM की घोषणाओं को बताया चुनावी झुनझुना
उन्होंने बधाणी-बरसिर मार्ग के हॉटमिक्स के लिए फाइल वर्क 10 दिन में पूरा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद विधायक, एसडीएम और डीएफओ ने आमरण अनशन व क्रमिक अनशन पर बैठे सेमवाल व मेंगवाल सहित अन्य ग्रामीणों को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया. बांगर के 16 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने विधायक व प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, जिसमें दो सूत्रीय मांगों पर आगामी 8 नवंबर तक कार्रवाई की मांग की गई. वहीं, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोनों मांगों पर 8 नवंबर तक कार्रवाई नहीं हुई तो 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस से फिर से आंदोलन किया जाएगा.