ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: DM वंदना चौहान ने क्वारंटाइन सेंटरों का किया औचक निरीक्षण, प्रवासियों ने बताई सच्चाई

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 9:20 PM IST

रुद्रप्रयाग में बने क्वारंटाइन सेंटरों में घटिया खाना मिलने की प्रवासियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की थी. जिसके बाद डीएम वंदना चौहान ने मामले का संज्ञान लेते हुए आज क्वारंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया.

डीएम ने किया निरिक्षण
डीएम ने किया निरिक्षण

रुद्रप्रयाग: देश के विभिन्न राज्यों से जिले में आ रहे प्रवासियों को प्रशासन द्वारा होटलों में क्वारंटाइन किया जा रहा है. प्रवासियों को रहने और खाने की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है. ऐसे में प्रवासियों द्वारा लगातार खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे. जिसे लेकर डीएम वंदना चौहान ने जिला पूर्ति अधिकारी और नोडल अधिकारियों के साथ क्वारंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

बता दें कि, प्रवासियों ने खराब खाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराया. लेकिन, कोई कार्रवाई न होता देख प्रवासियों ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी रखी. जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए बुधवार को डीएम वंदना चौहान ने संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर पुष्पदीप, सम्राट और शीतल होटल का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्वयं फूड पैकेट को देखा और क्वारंटाइन में रह रहे लोगों से भोजन के विषय मे पूछा. इस दौरान एक युवक ने बताया कि सोशल मीडिया और मीडिया द्वारा खबर को दिखाये जाने के बाद होटल स्वामी अब खाना अच्छा दे रहे हैं. वहीं सम्राट होटल में क्वारंटाइन युवाओं से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि अब उन्हें अच्छा खाना मिल रहा है.

पढ़ें-विश्व साइकिल दिवस: लोगों में बढ़ रहा साइकिलिंग का क्रेज, बिक्री में हुआ इजाफा

वहीं पिछले कुछ दिनों से प्रवासियों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा था. उन्होंने बताया कि अब कोई समस्या नहीं है. दरअसल, संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में प्रवासियों के लिए विभिन्न होटल से खाने की आपूर्ति होती है.

रुद्रप्रयाग: देश के विभिन्न राज्यों से जिले में आ रहे प्रवासियों को प्रशासन द्वारा होटलों में क्वारंटाइन किया जा रहा है. प्रवासियों को रहने और खाने की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है. ऐसे में प्रवासियों द्वारा लगातार खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे. जिसे लेकर डीएम वंदना चौहान ने जिला पूर्ति अधिकारी और नोडल अधिकारियों के साथ क्वारंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

बता दें कि, प्रवासियों ने खराब खाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराया. लेकिन, कोई कार्रवाई न होता देख प्रवासियों ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी रखी. जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए बुधवार को डीएम वंदना चौहान ने संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर पुष्पदीप, सम्राट और शीतल होटल का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्वयं फूड पैकेट को देखा और क्वारंटाइन में रह रहे लोगों से भोजन के विषय मे पूछा. इस दौरान एक युवक ने बताया कि सोशल मीडिया और मीडिया द्वारा खबर को दिखाये जाने के बाद होटल स्वामी अब खाना अच्छा दे रहे हैं. वहीं सम्राट होटल में क्वारंटाइन युवाओं से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि अब उन्हें अच्छा खाना मिल रहा है.

पढ़ें-विश्व साइकिल दिवस: लोगों में बढ़ रहा साइकिलिंग का क्रेज, बिक्री में हुआ इजाफा

वहीं पिछले कुछ दिनों से प्रवासियों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा था. उन्होंने बताया कि अब कोई समस्या नहीं है. दरअसल, संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में प्रवासियों के लिए विभिन्न होटल से खाने की आपूर्ति होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.