ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग डीएम ने विक्रेताओं को दिए निर्देश, ओवररेटिंग पर होगी कड़ी कार्रवाई - Corona virus news

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए रुद्रप्रयाग डीएम ने 37 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है. जो रुद्रप्रयाग शहर के साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के दौरान भीड़ भाड़ वाले स्थानों को नियंत्रण व ओवर रेटिंग करने वालों पर नजर रखेंगे.

Rudraprayag
रुद्रप्रयाग डीएम ने विक्रेताओं को दिए निर्देश
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 8:30 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए रुद्रप्रयाग डीएम मंगेश घिल्डियाल ने 37 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है. जो रुद्रप्रयाग शहर के साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के दौरान भीड़ भाड़ वाले स्थानों को नियंत्रण व ओवर रेटिंग करने वालों पर नजर रखेंगे. वहींं, डीएम ने रुद्रप्रयाग की विभिन्न दुकानों का निरीक्षण कर उपभोक्ताओं को गोले के अंदर खड़ा रहकर खरीददारी करने की अपील की.

Rudraprayag
रुद्रप्रयाग डीएम ने विक्रेताओं को दिए निर्देश.

जिले में लॉकडाउन को लेकर सुबह 7 बजे से 10 बजे तक सब्जी, राशन, मेडिकल समेत कई आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उपभोक्ताओं को विक्रेताओं द्वारा की जा रही है. विक्रेताओं के तरफ से आमजनमानस को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन किया जाए, इसके लिए डीएम मंगेश घिल्डियाल ने जनपद को 37 सेक्टर में विभाजित कर के सेक्टर अधिकारियों कि तैनाती की है.

पढ़े- डॉक्टर से मिलने का बहाना बनाकर सड़कों पर घूम रहे लोग, वाहनों को किया जा रहा सीज

बता दें कि समस्त सेक्टर अधिकारी सुबह निर्धारित समय पर आंवटित सेक्टर के बाजार पर होने वाली भीड़ का नियंत्रण, सामाजिक दूरी का अनुपालन, ओवर रेटिंग, दुकानों में खाद्यान्नों के स्टॉक कार्यों की निगरानी करेंगे. साथ ही गुरुवार को डीएम ने स्वयं भी रुद्रपयाग बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि सभी सब्जी, राशन विक्रेताओं ने दुकान के बाहर एक-एक मीटर की दूरी पर गोले बनाए हुए हैं, जिन गोलों के बीच खड़े रहकर उपभोक्ता खरीददारी कर रहे हैं.

पढ़े- सब्जी और किराना स्टोर में लगी लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंस को लेकर दिखी लापरवाही

वहीं, डीएम ने समस्त राशन, सब्जी व आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कर रहे विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए है कि किसी भी दशा में वस्तु या सामग्री को मार्केट प्राइस से अधिक की कीमत उपभोक्ताओं से न ली जाए. यदि किसी की ओवर रेटिंग की शिकायत प्राप्त होगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कि जाएगी.

रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए रुद्रप्रयाग डीएम मंगेश घिल्डियाल ने 37 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है. जो रुद्रप्रयाग शहर के साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के दौरान भीड़ भाड़ वाले स्थानों को नियंत्रण व ओवर रेटिंग करने वालों पर नजर रखेंगे. वहींं, डीएम ने रुद्रप्रयाग की विभिन्न दुकानों का निरीक्षण कर उपभोक्ताओं को गोले के अंदर खड़ा रहकर खरीददारी करने की अपील की.

Rudraprayag
रुद्रप्रयाग डीएम ने विक्रेताओं को दिए निर्देश.

जिले में लॉकडाउन को लेकर सुबह 7 बजे से 10 बजे तक सब्जी, राशन, मेडिकल समेत कई आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उपभोक्ताओं को विक्रेताओं द्वारा की जा रही है. विक्रेताओं के तरफ से आमजनमानस को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन किया जाए, इसके लिए डीएम मंगेश घिल्डियाल ने जनपद को 37 सेक्टर में विभाजित कर के सेक्टर अधिकारियों कि तैनाती की है.

पढ़े- डॉक्टर से मिलने का बहाना बनाकर सड़कों पर घूम रहे लोग, वाहनों को किया जा रहा सीज

बता दें कि समस्त सेक्टर अधिकारी सुबह निर्धारित समय पर आंवटित सेक्टर के बाजार पर होने वाली भीड़ का नियंत्रण, सामाजिक दूरी का अनुपालन, ओवर रेटिंग, दुकानों में खाद्यान्नों के स्टॉक कार्यों की निगरानी करेंगे. साथ ही गुरुवार को डीएम ने स्वयं भी रुद्रपयाग बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि सभी सब्जी, राशन विक्रेताओं ने दुकान के बाहर एक-एक मीटर की दूरी पर गोले बनाए हुए हैं, जिन गोलों के बीच खड़े रहकर उपभोक्ता खरीददारी कर रहे हैं.

पढ़े- सब्जी और किराना स्टोर में लगी लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंस को लेकर दिखी लापरवाही

वहीं, डीएम ने समस्त राशन, सब्जी व आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कर रहे विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए है कि किसी भी दशा में वस्तु या सामग्री को मार्केट प्राइस से अधिक की कीमत उपभोक्ताओं से न ली जाए. यदि किसी की ओवर रेटिंग की शिकायत प्राप्त होगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कि जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.