ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: ऑपरेशन नशा मुक्ति के तहत पुलिस उपाधीक्षक ने ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - Rudraprayag Police News

गौर हो कि पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में आयोजित बैठक में नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अभियोजन अधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति व जनपद पुलिस के स्तर पर गठित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी व सदस्यों के साथ बैठक की.

Rudraprayag Deputy Superintendent of Police
ऑपरेशन नशा मुक्ति के तहत पुलिस उपाधीक्षक ने ली बैठक.
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 11:03 AM IST

रुद्रप्रयाग: पुलिस द्वारा ऑपरेशन नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. जिसके सफल संचालन के लिए समय-समय पर बैठक की जाती है. वहीं भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए चलाए रहे अभियान ऑपरेशन नशा मुक्ति के तहत हुई बैठक में बच्चों से कराई जा रही भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही बैठक में बच्चों से पूछताछ के समय भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए.


गौर हो कि पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में आयोजित बैठक में नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अभियोजन अधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति व जनपद पुलिस के स्तर पर गठित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी व सदस्यों के साथ बैठक की. जिसमें बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति अथवा बच्चों से कराई जा रही भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही बच्चों से सम्बन्धित प्रचलित समस्त कानूनी एवं विधिक प्रावधानों की जानकारी साझा की गई.

पढ़ें- फरार चल रहा अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

बच्चों से पूछताछ करते समय उच्चतम न्यायालय, मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं गृह मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किए जाने के लिए निर्देशित भी किया गया. हालांकि अभी जनपद स्तर पर बच्चों के भिक्षावृत्ति मेें लिप्त होने का प्रकरण प्रकाश में नहीं आया है. फिर भी इसके लिए व्यापक स्तर अभियान चलाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक करने पर भी जोर दिया गया.

रुद्रप्रयाग: पुलिस द्वारा ऑपरेशन नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. जिसके सफल संचालन के लिए समय-समय पर बैठक की जाती है. वहीं भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए चलाए रहे अभियान ऑपरेशन नशा मुक्ति के तहत हुई बैठक में बच्चों से कराई जा रही भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही बैठक में बच्चों से पूछताछ के समय भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए.


गौर हो कि पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में आयोजित बैठक में नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अभियोजन अधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति व जनपद पुलिस के स्तर पर गठित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी व सदस्यों के साथ बैठक की. जिसमें बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति अथवा बच्चों से कराई जा रही भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही बच्चों से सम्बन्धित प्रचलित समस्त कानूनी एवं विधिक प्रावधानों की जानकारी साझा की गई.

पढ़ें- फरार चल रहा अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

बच्चों से पूछताछ करते समय उच्चतम न्यायालय, मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं गृह मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किए जाने के लिए निर्देशित भी किया गया. हालांकि अभी जनपद स्तर पर बच्चों के भिक्षावृत्ति मेें लिप्त होने का प्रकरण प्रकाश में नहीं आया है. फिर भी इसके लिए व्यापक स्तर अभियान चलाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक करने पर भी जोर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.