रुद्रप्रयागः जिला पंचायत चुनाव सदस्य के लिए पैनल तैयार करने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई. जिसमें जिला पदाधिकारी एवं मंडल पदाधिकारियों के साथ चर्चा करके पैनल तैयार किया गया. जिसे प्रदेश कार्यालय को प्रेषित किया किया जाएगा.
जनपद प्रभारी राजेन्द्र अंथवाल ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी जिस कार्यकर्ता को प्रत्याशी चुनेगी, सभी कार्यकर्ताओं को उनके पक्ष में प्रचार-प्रसार करने के साथ ही एकजुटता से जीत दिलाने के लिए रात दिन एक करना होगा.
ये भी पढ़ेंःCBI का शिकंजाः हरदा को लेकर एक जुट हुए कांग्रेसी, कहा- उत्पीड़न किया तो होगा जन आंदोलन
विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि पंचायत चुनावों में मेहनत की आवश्यकता अधिक होती है. कार्यकर्ताओं को पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में घर-घर जाकर मतदान की अपील करनी होगी. साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियों से अवगत कराना होगा.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी जिला पंचायत सीटों पर भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत के साथ जीतकर आएंगे और जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा काबिज होगी. बैठक में 18 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 48 कार्यकर्ताओं ने दावेदारी की.