रुद्रप्रयाग: लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत गुप्तकाशी-कालीमठ-चैमासी मोटरमार्ग पर लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी सड़क पर हुआ डामरीकरण महज चार माह में उखड़ने लगा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मोटरमार्ग पर डामरीकरण के समय विभागीय अधिकारियों को कार्य में गुणवत्ता रखने का आग्रह किया गया था. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते महज चार माह में ही सड़क का डामर उखड़ने लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि जाल तल्ला से चैमासी के मध्य मोटरमार्ग क्षतिग्रस्त होने की वजह से सफर बेहद मुश्किल भरा हो गया है.
ये भी पढ़ें: 10 सेकंड के बयान से विवादों में फंसे CM त्रिवेंद्र, विपक्षी और आंदोलनकारियों ने साधा निशाना
लोक निर्माण विभाग ने चार माह पूर्व गुप्तकाशी-कालीमठ-चैमासी मोटर मार्ग पर लाखों रुपए की लागत से डामर बिछाया था. लेकिन डामरीकरण के अधिकांश हिस्से उखड़ने से विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है.
प्रधान जाल मल्ला त्रिलोक रावत ने बताया कि जाल तल्ला से चैमासी के मध्य सड़क बेहद खराब है, जो हादसों को दावत दे सकता है. वहीं, पूरे मामले में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि एसडीएम को मोटरमार्ग का निरीक्षण करने के आदेश दिए जाएंगे और कार्य में लापरवाही बरतने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.