रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण के चलते खांकरा-नौगांव नहर के पास दरार पड़ गई है, जो भविष्य में खांकरा के लिए बड़ा खतरा हो सकती है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि रेलवे ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है.
सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धिबल्लभ ममगाईं ने जानकारी देते हुए बताया कि जब क्षेत्रीय महिलाएं घास काटने नौगांव नहर की ओर गई तो, उन्हें नहर के पास बनी दरार गड्डे के रूप में दिखाई दी. उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि नहर के पास पहले एक थोड़ी सी दरार थी, जो अब एक बड़े गड्ढे का रूप ले चुकी है.
पढ़ें- उत्तराखंड में 'धुंआ' हुई पाबंदी, रात 10 बजे के बाद भी हुई आतिशबाजी
उन्होंने बताया कि खाकरा गांव के ठीक ऊपर राष्ट्रीय राजमार्ग से 50 मीटर की दूरी पर रेलवे टनल निर्माण के कारण खाकरा-नौगांव नहर के बीचों बीच एक बहुत बड़ा गड्ढा बन गया है. जिससे खांकरा के लिए बहुत बड़ा खतरा है.
ग्रामीणों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण और रेलवे लाइन की टनल के लिए पहाड़ों को विस्फोट कर तोड़ा जा रहा है. जिसके उनके घर में पहले ही दाररे पड़ चुकी है. कई घर खतरे की जद में है. अगर समय रहते प्रशासन और रेलवे ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. उन्होंने प्रशासन से शीघ्र इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण काफी समय से आंदोलन भी कर रहे हैं.