रुद्रप्रयाग: जनपद में देर रात से मूसलाधार बारिश जारी है. बारिश के कारण हालात अस्त-व्यस्त हो गये हैं. बरसात के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. लगातार बारिश के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ तो केदारनाथ हाईवे भटवाड़ीसैंण में बंद हो गया था. ऐसे में करीब 15 घंटे बाद बदरीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ में यातायात सुचारू कर दिया गया है. वहीं, केदारनाथ हाईवे भी भटवाड़ी सैंण के पास खुल गया है लेकिन अभी तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली मोटरमार्ग को खोलने का कार्य जारी है.
इसके अलावा तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली मोटरमार्ग के पालाकुराली में पेड़ों के गिरने के साथ ही मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आया है. जिसके कारण इस मार्ग को खोलने में काफी समय लग रहा है. लिहाजा, तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली मोटरमार्ग को खोलने का कार्य जारी है.
गौर हो कि रुद्रप्रयाग में देर रात से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के बाद शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह पानी भरने से आम जनता की दिक्कतें बढ़ गई हैं. स्थानीय नाले हाईवे पर बह रहे हैं. बदरीनाथ हाईवे का पानी गुलाबराय के अनूप नेगी स्कूल में घुस गया. जिसके कारण विद्यालय प्रबंधन को स्कूल बंद करके बच्चों को घर भेजना पड़ा. इतना ही नहीं हाईवे पर चलने वाले लोगों को भी कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- Cloud Burst in Kullu: कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटा, 6 लोग लापता, कई घर पानी में बहे
बारिश के बाद ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ में बंद हो गया था, जबकि केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ीसैंण में बंद हो गया था. इन स्थानों पर पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है. जिसके कारण सुबह से ही आवाजाही प्रभावित थी. चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री जगह-जगह फंसे थे. बारिश और भूस्खलन के कारण हाईवे को खोलने में भी दिक्कतें आ रही हैं. वहीं, करीब 15 घंटे की मशक्कत के बाद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ और केदारनाथ हाईवे भटवाड़ीसैंण के पास यातायात सुचारू कर दिया गया है.