रुद्रप्रयाग: राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जेपी चमोला की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे में जेपी चमोला का एक साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया था.
पुलिस के मुताबिक राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जेपी चमोला सोमवार शाम को अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के सिल्ली बाजार में सड़क किनारे अपने दोस्त अरविन्द बैंजवाल के साथ खड़े थे. तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अगस्त्यमुनि के सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस दौरान 108 एंबुलेंस मरीजों को नहीं मिल पाई. इसके बाद स्थानीय निवासी कैलाश बैंजवाल और रमेश बैंजवाल उन्हें निजी वाहन से रुद्रप्रयाग ले गये. लेकिन डॉक्टरों ने वहां जेपी चमोला को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अरविन्द बैंजवाल को बाद में डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी थी.
पढ़ें- ऋषिकेश: IDPL कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी, घर से 15 लाख के गहने नकदी पार
इस मामले में थाना प्रभारी राजीव कुमार चौहान ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों द्वारा तहरीर देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभीतक चालक और वाहन दोनों में से किसी भी पहचान नहीं हो पाई है.