ETV Bharat / state

मॉनसून के जोर पकड़ते ही केदारनाथ यात्रा हुई धीमी, तीर्थयात्रियों की संख्या में गिरावट - मॉनसून के पकड़ा जोर

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है. जिसको देखते हुए तीर्थयात्री सीमित संख्या में ही चारधाम यात्रा पर जा रहे है. क्योंकि बारिश के दिनों में पहाड़ों पर सफर करना खतरे से खाली नहीं होता है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 7:11 PM IST

रुद्रप्रयाग: बाहरी राज्यों के तीर्थयात्रियों को चारधाम में जाने की अनुमति मिलने के बाद उम्मीद जगी थी कि यात्रा में कुछ तेजी आएगी है, लेकिन पहाड़ी जिलों में बिगड़ते मौसम ने व्यापारियों की इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया. रुद्रप्रयाग में सुबह और शाम को रोज बारिश हो रही है, जिस कारण केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी देखी गई है.

एक जुलाई से राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को चारधाम पर जाने की अनुमति दी थी. जिसके बाद धीरे-धीरे यात्रा पटरी पर लौटने लगी थी. केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 400-500 यात्रियों पहुंच रहे थे. ये आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ रहा था, लेकिन जैसी ही मॉनसून ने तेजी पकड़ी तो तीर्थयात्रियों की संख्या घटकर 100-150 हो गई.

तीर्थयात्रियों की संख्या घटकर 100 तक पहुंची.

पढ़ें- चारधाम यात्रा के लिए 24,807 श्रद्धालु करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन, 18,000 ने किये दर्शन

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रुद्रप्रयाग में सुबह और शाम को तेज बारिश हो रही है. केदारनाथ में रोज बारिश हो रही है. बारिश के कारण यात्रा पड़ाव भी काफी खतरनाक हो चुके है. पैदल मार्ग पर कई बड़े-बड़े ग्लेशियर है. जिन्हें काटकर रास्ता तैयार किया जा रहा है. जिससे तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कतें हो रही हैं. प्रशासन की ओर से अभी तक यात्रा पड़ावों में दुकानें भी नहीं खोली हैं, जिस कारण भी तीर्थयात्री नहीं आ रहे हैं. एक जुलाई से अभीतक केदारनाथ धाम में आठ हजार तीर्थयात्री पहुंचे हैं.

इस बारे में रुद्रप्रयाग पुलिस पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद थाना व चौकी प्रभारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. इसके अलावा केदारनाथ धाम में भी सतर्कता बरती जा रही है. तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करवाई जा रही है.

रुद्रप्रयाग: बाहरी राज्यों के तीर्थयात्रियों को चारधाम में जाने की अनुमति मिलने के बाद उम्मीद जगी थी कि यात्रा में कुछ तेजी आएगी है, लेकिन पहाड़ी जिलों में बिगड़ते मौसम ने व्यापारियों की इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया. रुद्रप्रयाग में सुबह और शाम को रोज बारिश हो रही है, जिस कारण केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी देखी गई है.

एक जुलाई से राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को चारधाम पर जाने की अनुमति दी थी. जिसके बाद धीरे-धीरे यात्रा पटरी पर लौटने लगी थी. केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 400-500 यात्रियों पहुंच रहे थे. ये आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ रहा था, लेकिन जैसी ही मॉनसून ने तेजी पकड़ी तो तीर्थयात्रियों की संख्या घटकर 100-150 हो गई.

तीर्थयात्रियों की संख्या घटकर 100 तक पहुंची.

पढ़ें- चारधाम यात्रा के लिए 24,807 श्रद्धालु करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन, 18,000 ने किये दर्शन

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रुद्रप्रयाग में सुबह और शाम को तेज बारिश हो रही है. केदारनाथ में रोज बारिश हो रही है. बारिश के कारण यात्रा पड़ाव भी काफी खतरनाक हो चुके है. पैदल मार्ग पर कई बड़े-बड़े ग्लेशियर है. जिन्हें काटकर रास्ता तैयार किया जा रहा है. जिससे तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कतें हो रही हैं. प्रशासन की ओर से अभी तक यात्रा पड़ावों में दुकानें भी नहीं खोली हैं, जिस कारण भी तीर्थयात्री नहीं आ रहे हैं. एक जुलाई से अभीतक केदारनाथ धाम में आठ हजार तीर्थयात्री पहुंचे हैं.

इस बारे में रुद्रप्रयाग पुलिस पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद थाना व चौकी प्रभारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. इसके अलावा केदारनाथ धाम में भी सतर्कता बरती जा रही है. तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करवाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.