ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव के लिए रेडक्रॉस दे रहा ट्रेनिंग - रेड क्रॉस समिति प्रशिक्षण

रुद्रप्रयाग जिला रेडक्रॉस समिति ग्राम पंचायतों में होम क्वॉरेंटाइन, आइसोलेशन, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और सोशियल डिस्टेसिंग का प्रशिक्षण दे रही है.

रेड क्रॉस
रेड क्रॉस
author img

By

Published : May 2, 2020, 11:27 AM IST

रुद्रप्रयागः जिला रेडक्रॉस समिति इनदिनों विभिन्न ग्राम पंचायतों में कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशिक्षण दे रही है. अभी तक समिति 324 प्रतिभागियों को ट्रेनिंग दे चुकी है. वहीं, आपदा प्रबंधन के कार्मिक गांवों में ड्रोन कैमरों से पैनी नजर रख रहे हैं.

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन के सहयोग से जिले की समस्त एनएसएस, रोबर्स-रेंजर्स, यूथ रेडक्रॉस, भूतपूर्व सैनिक और आंगनबाड़ी वर्कर्स को होम क्वॉरेंटाइन, आइसोलेशन, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग व सोशियल डिस्टेंसिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अब तक कुल 11 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 324 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच दून के वरुण ने तैयार किया 'खास' गीत, बिग बी समेत 50 दिग्गजों ने दी है अपनी आवाज

शुक्रवार को भी जिले के सुदूरवर्ती विकासखंड ऊखीमठ की मदमहेश्वर घाटी के अंतिम गांव रांसी गौंडार तक कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया. रेडक्रॉस समिति के प्रतिनिधि मुंशी चैमवाल ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन विभाग के सहयोग से स्थानीय स्तर पर 15 सौ मास्क और तीन सौ सैनिटाइजर वितरित कर चुके हैं.

रुद्रप्रयागः जिला रेडक्रॉस समिति इनदिनों विभिन्न ग्राम पंचायतों में कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशिक्षण दे रही है. अभी तक समिति 324 प्रतिभागियों को ट्रेनिंग दे चुकी है. वहीं, आपदा प्रबंधन के कार्मिक गांवों में ड्रोन कैमरों से पैनी नजर रख रहे हैं.

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन के सहयोग से जिले की समस्त एनएसएस, रोबर्स-रेंजर्स, यूथ रेडक्रॉस, भूतपूर्व सैनिक और आंगनबाड़ी वर्कर्स को होम क्वॉरेंटाइन, आइसोलेशन, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग व सोशियल डिस्टेंसिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अब तक कुल 11 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 324 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच दून के वरुण ने तैयार किया 'खास' गीत, बिग बी समेत 50 दिग्गजों ने दी है अपनी आवाज

शुक्रवार को भी जिले के सुदूरवर्ती विकासखंड ऊखीमठ की मदमहेश्वर घाटी के अंतिम गांव रांसी गौंडार तक कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया. रेडक्रॉस समिति के प्रतिनिधि मुंशी चैमवाल ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन विभाग के सहयोग से स्थानीय स्तर पर 15 सौ मास्क और तीन सौ सैनिटाइजर वितरित कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.