रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात ग्याहरवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में चार दिनों से बारिश जारी है. केदारनाथ की चोटियों ने एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. केदाराथ धाम को जोड़ने वाले पैदल मार्ग पर भी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हुआ है. लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं.
विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के बाद धाम में ठंड बढ़ गई है. केदारनगरी के शीतलहर की चपेट में आने से चोटियों पर भी बर्फबारी हुई है. लगातार बारिश होने से धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं.
पढ़ें-हरीश रावत ने दिल्ली और गुजरात मॉडल पर किया प्रहार, जनता से पूछे कई सवाल
धाम में चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों को दिसंबर माह तक पूरा होना है. ऐसे में कुछ कार्यों को बरसात के मौसम में भी किया जा रहा है. इन दिनों धाम में सभी कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे हैं, लेकिन बारिश इन कार्यों को समय पर पूरा कराने में बाधक बन रही है.