रुद्रप्रयाग: मॉनसून सीजन में केदारनाथ हाईवे की पहाड़ियां जगह-जगह दरक रही हैं. जिस कारण केदारघाटी की जनता के साथ ही केदारनाथ धाम आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लगातार बारिश के चलते बरसाती नाले भी उफान पर आ गए हैं, जिससे दोपहिया वाहनों को खासी दिक्कतें हो रही है. ऐसे में हाईवे के जगह-जगह बाधित होने के कारण श्रद्धालु भी समय से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं.
केदारनाथ हाईवे पर डेंजर जोन सक्रिय होने से पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. बांसबाड़ा डेंजर जोन 2013 की आपदा से प्रत्येक मौसम में दिक्कतें पैदा करता रहा है. ऑल वेदर रोड निर्माण से बांसबाड़ा की पहाड़ी अत्यधिक भयावह हो गई है. बांसबाड़ा में घंटों तक आवाजाही बंद होने से केदारनाथ धाम से आने-जाने वाले यात्रियों की परेशानियां भी बढ़ रही है. इसके अलावा केदारघाटी के ऊपरी क्षेत्रों में समय पर आवश्यकसामग्री की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है.
पढ़ें- जिंदगी पर भारी पड़ती आसमानी आफत, प्रशासन डुगडुगी से कर रहा लोगों को अलर्ट
वहीं, दूसरी ओर केदारनाथ हाईवे पर बड़ासू में ऊपरी हिस्से की सुरक्षा दीवार अचानक ढह गई. गनीमत ये रही कि सुरक्षा दीवार ढहते समय कोई भी हाईवे पर आवाजाही नहीं कर रहा था. वहीं, सुरक्षा दीवार ढहने से कुछ कैंपों को भी क्षति पहुंची है और अन्य कैंपों के अलावा होटल को भी खतरा पैदा हो गया है. बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर बरसाती नाले भी उफान पर आ गये हैं. जिसके चलते दोपहिया वाहन चालकों को आवागमन में काफी परेशानियां हो रही है. आज एक दोपहिया वाहनों के बरसाती नालों में फंसने के कारण उन्हें पोकलैंड मशीनों की मदद से निकाला गया.