ETV Bharat / state

कल केदारनाथ पहुंचेंगे PM मोदी के प्रमुख सचिव PK Mishra, विकास कार्यों का लेंगे जायजा - रुद्रप्रयाग ताजा खबर

PK Mishra Kedarnath Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा 21 अक्टूबर को केदारनाथ पहुंच रहे हैं. उनके दौरे के मद्देनजर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है. प्रमुख सचिव पीके मिश्रा केदारनाथ पहुंचकर विभिन्न विकास कार्य और परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे.

PK Mishra Kedarnath Visit
प्रमोद कुमार मिश्रा केदारनाथ दौरा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 20, 2023, 6:41 PM IST

रुद्रप्रयागः प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री पीके मिश्रा कल यानी 21 अक्टूबर को केदारनाथ धाम का दौरा करेंगे. उनका यह एक दिवसीय कार्यक्रम है. प्रमुख सचिव पीके मिश्रा के दौरे को लेकर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां के साथ व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री भारत सरकार प्रमोद कुमार मिश्रा 21 अक्टूबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 7 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून के लिए उड़ान भरेंगे. जो करीब 7ः40 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह 8 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे. करीब 8ः40 बजे पीके मिश्रा केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे. जहां वे 10ः35 बजे से विभिन्न विकास कार्य एवं परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. वहीं, 11ः40 बजे केदारनाथ हेलीपैड से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे.

Kedarnath Dham Uttarakhand
केदारनाथ धाम उत्तराखंड

वहीं, रुद्रप्रयाग डीएम सौरभ गहरवार ने प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री भारत सरकार पीके मिश्रा के दौरे को लेकर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल पर शांति, कानून, यातायात व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को जुटाने को भी कहा है. डीएम गहरवार ने संबंधित अधिकारियों को उनसे संबंधित व्यवस्थाओं और दायित्वों का निर्वहन कुशलता एवं पूरी निष्ठा के साथ करने को कहा है.

Principal Secretary to Government of India at Kedarnath Dham tomorrow
प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री पीके मिश्रा

गौर हो कि केदारनाथ पुनर्निर्माण का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्टों में शामिल है. पीएम मोदी खुद भी समय-समय पर पुनर्निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहते हैं. इसके अलावा पीएमओ से सचिव भी लगातार मौके पर पहुंचकर धरातलीय स्थिति की जानकारी लेते हैं. ताकि, पुनर्निर्माण के कामों में कोई कमी न रह जाए.
ये भी पढे़ंः केदारनाथ यात्रा में अपना मोबाइल रखें संभालकर, चोर उड़ा रहे फोन, शामली से बुलेट चोर गिरफ्तार

रुद्रप्रयागः प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री पीके मिश्रा कल यानी 21 अक्टूबर को केदारनाथ धाम का दौरा करेंगे. उनका यह एक दिवसीय कार्यक्रम है. प्रमुख सचिव पीके मिश्रा के दौरे को लेकर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां के साथ व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री भारत सरकार प्रमोद कुमार मिश्रा 21 अक्टूबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 7 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून के लिए उड़ान भरेंगे. जो करीब 7ः40 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह 8 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे. करीब 8ः40 बजे पीके मिश्रा केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे. जहां वे 10ः35 बजे से विभिन्न विकास कार्य एवं परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. वहीं, 11ः40 बजे केदारनाथ हेलीपैड से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे.

Kedarnath Dham Uttarakhand
केदारनाथ धाम उत्तराखंड

वहीं, रुद्रप्रयाग डीएम सौरभ गहरवार ने प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री भारत सरकार पीके मिश्रा के दौरे को लेकर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल पर शांति, कानून, यातायात व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को जुटाने को भी कहा है. डीएम गहरवार ने संबंधित अधिकारियों को उनसे संबंधित व्यवस्थाओं और दायित्वों का निर्वहन कुशलता एवं पूरी निष्ठा के साथ करने को कहा है.

Principal Secretary to Government of India at Kedarnath Dham tomorrow
प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री पीके मिश्रा

गौर हो कि केदारनाथ पुनर्निर्माण का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्टों में शामिल है. पीएम मोदी खुद भी समय-समय पर पुनर्निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहते हैं. इसके अलावा पीएमओ से सचिव भी लगातार मौके पर पहुंचकर धरातलीय स्थिति की जानकारी लेते हैं. ताकि, पुनर्निर्माण के कामों में कोई कमी न रह जाए.
ये भी पढे़ंः केदारनाथ यात्रा में अपना मोबाइल रखें संभालकर, चोर उड़ा रहे फोन, शामली से बुलेट चोर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.