रुद्रप्रयाग: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से आठ दिसम्बर तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. पुराने विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिले की गर्भवती महिलाओं को पोषण किट व नवजात शिशुओं को बेबी किट बांटी.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी घिल्डियाल ने कहा कि मातृ वंदना सप्ताह की उद्देश्य स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण की ओर सुरक्षित जननी, विकसित धरणी हैं. इसका उद्देश्य गर्भवती महिला को पंजीकृत कर समस्त स्वास्थ्य जांच के लाभ प्रदान करना है ताकि स्वस्थ महिला एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सके. इसके साथ ही संस्थागत प्रसव, कन्या भ्रूण हत्या रोकना और जन्म पंजीकरण अनिवार्य रूप से करवाना है.
पढ़ेंः विश्व दिव्यांग दिवस: पैर गंवाने के बाद भुवन चंद्र ने बदली तकदीर, बना डाली एक खास कार
ऐसे चलेगी मातृ वंदना योजना
मातृ वंदना योजना के तहत पहले जीवित बच्चे के लिए गर्भवती महिलाओं के खाते में चरणवार तरीके से कुल पांच हजार की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जा रही है. योजना के लाभ के लिये दंपतियों के आधार कार्ड व एमसीपी (टीकाकरण) कार्ड की प्रति अभिलेख के लिये अनिवार्य है. पांच हजार की धनराशि तीन किश्तों में दी जाएगी. 150 दिन के भीतर आंगनबाड़ी केन्द्र में गर्भवती द्वारा पंजीकरण कराने पर एक हजार, गर्भवती महिला द्वारा प्रसव से पूर्व जांच कराने पर दो हजार व अन्तिम किश्त दो हजार रुपए शिशु के जन्म के साढ़े तीन माह बाद दी जाएगी.