रुद्रप्रयाग/बागेश्वर: तीसरे चरण के मतदान 16 अक्टूबर को होंगे. मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थलों के लिए रवाना कर दिया गया है. रुद्रप्रयाग जिले की बात करें तो यहां अगस्त्यमुनि ब्लॉक में 90 हजार से ज्यादा लोग अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं बागेश्वर के कपकोट विकासखंड में दूरस्थ पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को दो दिन पहले ही रवाना कर दिया गया है.
16 अक्टूबर को होने वाले अंतिम चरण के मतदान में अगस्त्यमुनि ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्य के 1145, ग्राम प्रधान के 159, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 40 और जिला पंचायत सदस्य की 8 सीटें पर मतदान होना है. जिसमें से ग्राम प्रधान की कुल सीटों के सापेक्ष 28 सीटों के लिए एकल आवेदन आने व नाम वापसी के चलते ये निर्विरोध घोषित हो चुके हैं. जबकि 2 क्षेत्र पंचायत सदस्य भी निर्विरोध चुने गए. ऐसे में अब प्रधान की 131 सीट के लिए 369 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 38 सीट के लिए 130 और जिला पंचायत सदस्य की 8 सीटों के लिए 45 प्रत्याशी मैदान में हैं. अब इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला चुनाव से होगा. अंतिम चरण के लिए ब्लॉक के 207 मतदान स्थलों पर 90 हजार 238 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 45,222 महिला और 45,16 पुरूष मतदाता शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: राज्य के सरकारी स्कूलों के बदलेंगे हालात, जल्द शुरू होंगे स्मार्ट क्लास
बागेश्वर में 140 पोलिंग बूथों पर मतदान
बागेश्वर जिले की बात करें तो जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू के मुताबिक, विकास खण्ड कपकोट के कुल 140 पोलिंग बूथों में से दूरस्थ क्षेत्र की 18 पोलिंग पार्टियों जैसे लाहूर, खाती, बोरबलड़ा, कुंवारी, बदियाकोट, किलपारा और खलझूनी पोलिंग बूथों की कुल 18 पोलिंग पार्टियों को मतदान से 2 दिन पहले रवाना किया गया, ताकि दूरस्थ क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान स्थल पर निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार समय से पहले पहुंच सके. सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान से पहले की जाने वाली सभी तैयारियां सुबह 8 बजे से पहले करने के निर्देश दिए गए. ताकि मतदान प्रक्रिया ठीक 8 बजे से शुरू हो सके. उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियों के साथ पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था हेतू पुलिस बल तैनात किया गया है.