ETV Bharat / state

16 अक्टूबर को होंगे तीसरे चरण के मतदान, पोलिंग पार्टियां रवाना - उत्तराखंड पंचायत चुनाव समाचार

तीसरे चरण के मतदान 16 अक्टूबर को होंगे. मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थलों के लिए रवाना कर दिया गया है.  रुद्रप्रयाग जिले की बात करें तो यहां अगस्त्यमुनि ब्लॉक में 90 हजार से ज्यादा लोग अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं बागेश्वर के कपकोट विकासखंड में दूरस्थ पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को दो दिन पहले ही रवाना कर दिया गया है.

पोलिंग पार्टियां रवाना
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 12:07 AM IST

रुद्रप्रयाग/बागेश्वर: तीसरे चरण के मतदान 16 अक्टूबर को होंगे. मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थलों के लिए रवाना कर दिया गया है. रुद्रप्रयाग जिले की बात करें तो यहां अगस्त्यमुनि ब्लॉक में 90 हजार से ज्यादा लोग अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं बागेश्वर के कपकोट विकासखंड में दूरस्थ पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को दो दिन पहले ही रवाना कर दिया गया है.

पोलिंग पार्टियां रवाना

16 अक्टूबर को होने वाले अंतिम चरण के मतदान में अगस्त्यमुनि ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्य के 1145, ग्राम प्रधान के 159, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 40 और जिला पंचायत सदस्य की 8 सीटें पर मतदान होना है. जिसमें से ग्राम प्रधान की कुल सीटों के सापेक्ष 28 सीटों के लिए एकल आवेदन आने व नाम वापसी के चलते ये निर्विरोध घोषित हो चुके हैं. जबकि 2 क्षेत्र पंचायत सदस्य भी निर्विरोध चुने गए. ऐसे में अब प्रधान की 131 सीट के लिए 369 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 38 सीट के लिए 130 और जिला पंचायत सदस्य की 8 सीटों के लिए 45 प्रत्याशी मैदान में हैं. अब इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला चुनाव से होगा. अंतिम चरण के लिए ब्लॉक के 207 मतदान स्थलों पर 90 हजार 238 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 45,222 महिला और 45,16 पुरूष मतदाता शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: राज्य के सरकारी स्कूलों के बदलेंगे हालात, जल्द शुरू होंगे स्मार्ट क्लास

बागेश्वर में 140 पोलिंग बूथों पर मतदान


बागेश्वर जिले की बात करें तो जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू के मुताबिक, विकास खण्ड कपकोट के कुल 140 पोलिंग बूथों में से दूरस्थ क्षेत्र की 18 पोलिंग पार्टियों जैसे लाहूर, खाती, बोरबलड़ा, कुंवारी, बदियाकोट, किलपारा और खलझूनी पोलिंग बूथों की कुल 18 पोलिंग पार्टियों को मतदान से 2 दिन पहले रवाना किया गया, ताकि दूरस्थ क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान स्थल पर निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार समय से पहले पहुंच सके. सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान से पहले की जाने वाली सभी तैयारियां सुबह 8 बजे से पहले करने के निर्देश दिए गए. ताकि मतदान प्रक्रिया ठीक 8 बजे से शुरू हो सके. उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियों के साथ पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था हेतू पुलिस बल तैनात किया गया है.

रुद्रप्रयाग/बागेश्वर: तीसरे चरण के मतदान 16 अक्टूबर को होंगे. मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थलों के लिए रवाना कर दिया गया है. रुद्रप्रयाग जिले की बात करें तो यहां अगस्त्यमुनि ब्लॉक में 90 हजार से ज्यादा लोग अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं बागेश्वर के कपकोट विकासखंड में दूरस्थ पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को दो दिन पहले ही रवाना कर दिया गया है.

पोलिंग पार्टियां रवाना

16 अक्टूबर को होने वाले अंतिम चरण के मतदान में अगस्त्यमुनि ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्य के 1145, ग्राम प्रधान के 159, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 40 और जिला पंचायत सदस्य की 8 सीटें पर मतदान होना है. जिसमें से ग्राम प्रधान की कुल सीटों के सापेक्ष 28 सीटों के लिए एकल आवेदन आने व नाम वापसी के चलते ये निर्विरोध घोषित हो चुके हैं. जबकि 2 क्षेत्र पंचायत सदस्य भी निर्विरोध चुने गए. ऐसे में अब प्रधान की 131 सीट के लिए 369 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 38 सीट के लिए 130 और जिला पंचायत सदस्य की 8 सीटों के लिए 45 प्रत्याशी मैदान में हैं. अब इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला चुनाव से होगा. अंतिम चरण के लिए ब्लॉक के 207 मतदान स्थलों पर 90 हजार 238 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 45,222 महिला और 45,16 पुरूष मतदाता शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: राज्य के सरकारी स्कूलों के बदलेंगे हालात, जल्द शुरू होंगे स्मार्ट क्लास

बागेश्वर में 140 पोलिंग बूथों पर मतदान


बागेश्वर जिले की बात करें तो जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू के मुताबिक, विकास खण्ड कपकोट के कुल 140 पोलिंग बूथों में से दूरस्थ क्षेत्र की 18 पोलिंग पार्टियों जैसे लाहूर, खाती, बोरबलड़ा, कुंवारी, बदियाकोट, किलपारा और खलझूनी पोलिंग बूथों की कुल 18 पोलिंग पार्टियों को मतदान से 2 दिन पहले रवाना किया गया, ताकि दूरस्थ क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान स्थल पर निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार समय से पहले पहुंच सके. सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान से पहले की जाने वाली सभी तैयारियां सुबह 8 बजे से पहले करने के निर्देश दिए गए. ताकि मतदान प्रक्रिया ठीक 8 बजे से शुरू हो सके. उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियों के साथ पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था हेतू पुलिस बल तैनात किया गया है.

Intro:अगस्त्यमुनि ब्लाॅक में 90 हजार वोटर करेंगे मतों का प्रयोग
दूरस्थ मतदेय स्थलों के लिए रवाना हुई 17 पोलिंग पार्टियां
विकासखंड अगस्त्यमुनि के मतदेय स्थल के लिए बनाए गये हैं 207 मतदान बूथ
रुद्रप्रयाग। अंतिम चरण के लिए अगस्त्यमुनि ब्लाॅक में होने वाले पंचायत चुनाव में लगभग 90 हजार से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं ब्लाक में 28 ग्राम प्रधान के साथ ही दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हो चुका है। शेष सीटों पर चुनाव के माध्यम से प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। Body:जिले में अंतिम चरण यानी 16 अक्टूबर को अगस्त्यमुनि ब्लाॅक में ग्राम पंचायत सदस्य के 1145, ग्राम प्रधान की 159, क्षेपंस की 40 एवं जिपंस की 8 सीटें है। जिसमें से ग्राम प्रधान की कुल सीटों के सापेक्ष 28 सीटों के लिए एकल आवेदन आने व नाम वापसी के चलते यह निर्विरोध घोषित हो चुके हैं, जबकि 2 क्षेपंस भी निर्विरोध बन चुके हैं। ऐसे में अब प्रधान की 131 सीट के लिए 369 प्रत्यशी, क्षेपंस की 38 सीट के लिए 130 एवं जिपंस के 8 सीटों के लिए 45 प्रत्यशी मैदान हैं। अब इन प्रत्याशियों का भाग्य के फैसला चुनाव के माध्यम से किया जाएगा। अंतिम चरण के लिए ब्लाक के 207 मतदान स्थलों पर 90 हजार 238 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 45222 महिला एवं 45016 पुरूष मतदाता शामिल हैं। इन दिनों प्रत्याशी अपनी जीत पक्की करने के लिए डोर टू डोर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से कर रहे है, जिससे अधिक से अधिक वोटिंग उनके पक्ष में हो सके। अंतिम चरण के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से जोनल, सेक्टर, पीठासीन, मतदान अधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है, जिससे मतदान कर्मी को निष्पक्ष एवं ईमानदारी से चुनाव को संपन्न कर सके। रिटर्निंग आॅफिसर अगस्त्यमुनि पीएस सजवाण ने बताया कि विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के तृतीय चरण में 16 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए अगस्त्यमुनि की 17 पोलिंग पार्टियों ने सोमवार को आवंटित मतदेय स्थलों के लिए प्रस्थान किया। बताया कि विकासखण्ड के कई मतदेय स्थलों के लिए मतदान पार्टियों को पैदल दूरी तय करनी होती है, जिसके लिए तड़ाग, बछनी, भुनका, गडोरा, कांडा, पीड़ा, पाबौ, आगर, ग्वेफड़ आदि पार्टियों ने अपने गन्तव्य को प्रस्थान किया। विकासखंड अगस्त्यमुनि के मतदेय स्थल के लिए 207 मतदान बूथ हैं। उन्होंने बताया कि तृतीय चरण के 16 अक्टूबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए पन्द्रह अक्टूबर को प्रातः नौ बजे शेष 190 पोलिंग पार्टिया आवंटित बूथ के लिए भेजी जायेंगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरदार सिंह चैहान ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सुचारू संचालन के लिए सभी विकासखंडों में तैयारियां चैकस कर ली गई हैं और सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रोंध्स्थलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी संवेदनशील मतदान स्थलों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस सेक्टर द्वारा भ्रमण कर स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये गये हैं और निर्वाचन सम्बन्धी सभी व्यवस्था दुरूस्त कर ली गई हैं।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.