ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: थानाध्यक्ष ने बुजुर्ग को हॉस्पिटल ले जाकर कराया इलाज - पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह

रुद्रप्रयाग में जहां एक तरफ पुलिस लोगों की मदद कर रही है, वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसकी लोग काफी सराहना कर रहे हैं.

पुलिस कर रही मदद
पुलिस कर रही मदद
author img

By

Published : May 5, 2020, 9:44 AM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में पुलिसकर्मियों द्वारा जरूरतमंदों की हरसंभव मदद की जा रही है. गरीब और निराश्रित लोगों तक राशन पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही मरीजों का इलाज करवाकर उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की जा रही हैं. पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना स्थानीय जनता कर रही है.

बता दें कि, लाॅकडाउन के चलते दूरदराज के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में रुद्रप्रयाग पुलिस की ओर से निरंतर दूरस्थ गांवों के ग्रामीणों की मदद की जा रही है. सोमवार को थानाध्यक्ष ऊखीमठ जहांगीर अली ने मनसूना गांव निवासी लकवाग्रस्त बुजुर्ग व्यक्ति भीमराज सिंह (65) को दांत दर्द की शिकायत होने पर अपने साधन से अस्पताल पहुंचाया. बुजुर्ग का चेकअप करवाकर दवाई भी दिलवाई. थानाध्यक्ष की ओर की गई मदद पर ग्रामीणों ने खुशी जताई और आभार व्यक्त किया.

पढ़ें- LOCKDOWN: बिना परमिशन शादी करना पड़ा महंगा, दूल्हे समेत 10 पर FIR

वहीं दूसरी ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने, मास्क न पहनने और अनावश्यक घूमने पर ऊखीमठ पुलिस ने आठ लोगों के विरुद्ध चालान किया है. पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए घर से बाहर आवश्यक कार्य के लिए आने वाले लोगों को मास्क पहनना अति आवश्यक है. लेकिन, कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में पुलिसकर्मियों द्वारा जरूरतमंदों की हरसंभव मदद की जा रही है. गरीब और निराश्रित लोगों तक राशन पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही मरीजों का इलाज करवाकर उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की जा रही हैं. पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना स्थानीय जनता कर रही है.

बता दें कि, लाॅकडाउन के चलते दूरदराज के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में रुद्रप्रयाग पुलिस की ओर से निरंतर दूरस्थ गांवों के ग्रामीणों की मदद की जा रही है. सोमवार को थानाध्यक्ष ऊखीमठ जहांगीर अली ने मनसूना गांव निवासी लकवाग्रस्त बुजुर्ग व्यक्ति भीमराज सिंह (65) को दांत दर्द की शिकायत होने पर अपने साधन से अस्पताल पहुंचाया. बुजुर्ग का चेकअप करवाकर दवाई भी दिलवाई. थानाध्यक्ष की ओर की गई मदद पर ग्रामीणों ने खुशी जताई और आभार व्यक्त किया.

पढ़ें- LOCKDOWN: बिना परमिशन शादी करना पड़ा महंगा, दूल्हे समेत 10 पर FIR

वहीं दूसरी ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने, मास्क न पहनने और अनावश्यक घूमने पर ऊखीमठ पुलिस ने आठ लोगों के विरुद्ध चालान किया है. पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए घर से बाहर आवश्यक कार्य के लिए आने वाले लोगों को मास्क पहनना अति आवश्यक है. लेकिन, कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.