रुद्रप्रयागः भारी बारिश के बावजूद भी विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा जारी है. हालांकि, बारिश के कारण केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी जरूर आई है, लेकिन जो भी श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच रहे हैं. उनमें काफी उत्साह देखा जा रहा है. वो आसानी से बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं. हालांकि, अत्यधिक बारिश होने पर कुछ समय के लिए यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है.
बता दें कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों में बाबा केदार की यात्रा मॉनसून सीजन में भी अच्छी चल रही है. अभी तक रिकार्ड 8 लाख 71 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. बारिश और रास्ते खराब होने के बाद भी श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं में बाबा केदार के दर्शन करने को लेकर काफी देखा जा रहा है. इनदिनों केदारनगरी कोहरे की चपेट में है. जिस कारण धाम में ठंड भी कम पड़ रही है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ पैदल मार्ग पर बेटे की मौत पर मां ने सरकार से की मार्मिक अपील, हत्या का लगाया आरोप
पिछले महीने के मुकाबले इनदिनों धाम आने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आई है. पिछले महीने जहां आठ से दस हजार यात्री पहुंच रहे थे, वहीं इनदिनों दो से तीन हजार के बीच यात्री पहुंच रहे हैं. केदारनाथ पहुंच रहे श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हे रास्ते में कही कोई दिक्कत नहीं हो रही है. आसानी से धाम पहुंचकर वो बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं.