रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम की तीसरे चरण की यात्रा शुरू हो गई है. बारिश का सीजन खत्म होते ही एक बार फिर से बाबा केदार के दर पर भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. पहले जहां मॉनसून सीजन में 300 से 500 के करीब यात्री बाबा के दरबार में पहुंच रहे थे तो वहीं अब आंकड़ा रोजाना 6 से 7 हजार पहुंच गया है. जिसके चलते धाम में अव्यवस्थाएं फैलने लगी है. जहां हाईवे के हाल को देख यात्रियों में मायूसी है तो वहीं यात्रा पड़ावों में महंगाई बढ़ने से वो आक्रोशित भी नजर आ रहे हैं.
यात्रियों ने ईटीवी भारत से साझा किए अनुभवः मॉनसून सीजन खत्म होते ही बाबा केदार के दर पर काफी संख्या में भक्त पहुंचने लगे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 सितंबर के बाद यात्रा में और इजाफा होगा. इसी कड़ी में केदारनाथ यात्रा पर आए यात्रियों से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने-अपने अनुभव साझा किए. यात्रियों का कहना है कि गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़ा खच्चर संचालकों का व्यवहार सही नहीं है. पैदल चलने वाले तीर्थयात्रियों के साथ धक्का-मुक्की करते हैं.
यात्रियों का आरोप, ₹90 में पानी की बोतल तो ₹40 में मिल रहा एक केलाः इसके साथ ही कुछ यात्रियों ने कहा कि केदारनाथ धाम में काफी ज्यादा महंगाई है. पानी की बोतल 90 रुपए की मिल रही है तो उन्हें एक केला 40 रुपए का दिया गया है. केदारनाथ धाम तक सामान पहुंचाने में हालांकि दिक्कतें होती है, लेकिन यात्रा पड़ाव के गौरीकुंड तक वाहन पहुंचने के बाद भी यहां महंगाई काफी ज्यादा है.
हाईवे की दुर्दशा पर यात्री मायूसः केदारनाथ यात्रा पर यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड हाईवे पर सफर करते समय हो रही है. हाईवे के जगह-जगह उबड़-खाबड़ होने और पहाड़ी से गिरते मलबे के कारण यात्रियों को जान हथेली पर रखकर सफर तय करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि हाईवे की हालत बेहद खराब है. जिससे सफर करने पर हमेशा डर बना रहता है.
यात्रियों का कहना है कि सरकार को सड़क को ठीक करनी चाहिए. देश के विभिन्न राज्यों से सफर कर वो यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें काफी दिक्कतें हो रही है. वहीं, यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोनप्रयाग में प्राइवेट वाहनों से पार्किंग फुल हो चुकी है. जबकि, सीतापुर में बस और टैक्सी मैक्सी वाहनों से पार्किंग पैक है.
12 लाख 60 हजार श्रद्धालु कर चुके बाबा केदार के दर्शनः इन दिनों केदारनाथ की यात्रा में रोजाना 6 से 7 हजार के करीब श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आगामी दिनों में यात्रा इजाफा होने के आसार नजर आ रहे हैं. हालांकि, कल से धाम में बारिश भी हो रही है. इसके बावजूद यात्री काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. वहीं, अब तक 12 लाख 60 हजार के करीब यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.