रुद्रप्रयागः जिला मुख्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. गैस लेने के लिए लोग ऐसे उमड़े कि किसी को ये भी याद नहीं रहा कि कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना जरूरी है.
दरअसल, रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के नए बस अड्डे पर आज सुबह घरेलू गैस सिलेंडर का वितरण किया गया. इस दौरान गैस लेने के लिए पहुंची जनता में कुछ समय के लिए भगदड़ मच गई. लॉकडाउन के सारे नियमों को तोड़ते हुए एक साथ भारी भीड़ उमड़ पड़ी और किसी ने भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया.
ये भी पढ़ेंः राशन की कालाबाजारी करने वाले दुकानदार पर मुकदमा, दुकान सस्पेंड
मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो बाद में पुलिस के जवानों ने जनता के बीच दूरी बनाई और हल्का बल प्रयोग भी किया. हालांकि, इसके बावजूद भी बाद में भीड़ जमा रही और स्थिति जस की तस रही. जागरूक लोगों का कहना है कि कुछ लोग सोशल डिस्टेंस को समझने को तैयार ही नहीं है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.