रुद्रप्रयाग: लोक निर्माण विभाग में आउटसोर्स के जरिये भर्ती हुए कर्मचारियों को पिछले छह माह से मानदेय नहीं मिला है. इसको लेकर आक्रोशित कर्मचारियों ने लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग कार्यालय के बाहर धरना देकर अपना विरोध जताया. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें छह माह का मानदेय और पुनर्नियुक्ति जल्द दी जाए.
दरअसल, लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग में विभिन्न सड़कों के अनुरक्षण के लिए एक वर्ष पूर्व बेलदार और मेट के पदों पर कर्मचारियों की आउटसोर्स के जरिये नियुक्ति की गई थी. लेकिन आज तक न तो कर्मचारियों को समय पर मानदेय मिला है और न ही इनके ईपीएफ और ईएसआई की जानकारी दी गई है. आउटसोर्स कंपनी मास मैनेजमेंट द्वारा इन कर्मचारियों का मानदेय खाते में देने के बजाय इनके हाथों में थमाया जाता है. पिछले छह माह से कर्मचारियों को मानदेय नहीं मिला है.
पढ़ें-खनन से भरेगा खजाना, GMVN ने शुरू की ई-टेंडर खोलने की प्रक्रिया
एक साल का काॅन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद उन्हें अभी तक दोबारा नियुक्ति नहीं मिली है. जबकि पिछले माह नियुक्ति के लिए टेंडर भी निकाला गया था. लोनिवि आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के कर्मचारियों ने कहा कि पिछले छह माह से मानदेय न मिलने के कारण अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. साथ ही उनका शोषण किया जा रहा है और विभागीय अधिकारी उनकी अनदेखी कर रहे हैं. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें छह माह का मानदेय और पुनर्नियुक्ति जल्द दी जाए. साथ ही ईपीएफ और ईएसआई की जानकारी भी कर्मचारियों को दी जाए. उन्होंने कहा कि मांग पूरी न होने पर वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. वहीं जन अधिकार मंच ने भी कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया है.