ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: पुलिसकर्मियों के मासिक सम्मेलन का आयोजन, अपराध की हुई समीक्षा

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 6:03 PM IST

रुद्रप्रयाग में पुलिसकर्मियों के मासिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के कुछ पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ठ विवेचक व पुलिसमैन ऑफ द मंथ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

rudraprayag monthly felicitation of policemen
पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित करते पुलिस अधीक्षक.

रुद्रप्रयाग: पुलिस लाइन रतूड़ा में पुलिसकर्मियों के मासिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया.इस दौरान पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को जानकर उनका निराकरण भी किया गया. कार्यक्रम में तीन एसआई उत्कृष्ठ विवेचक के रूप में सम्मानित हुए. साथ ही पांच आरक्षियों को पुलिसमैन ऑफ द मंथ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने सभी थाना चौकी प्रभारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, फेस शील्ड का प्रयोग करने, मास्क का प्रयोग पूर्ण रूप से करने के लिये निर्देशित किया.

इस मौके पर पुलिसकर्मियों को सरकार द्वारा जारी अनलॉक-4 कि संशोधित गाइडलाइन से भी अवगत कराया गया. पुलिस अधीक्षक ने जनपद के उत्कृष्ट विवेचक वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह कुमाई, चौकी प्रभारी घोलतीर राजबर सिंह राणा एवं चौकी प्रभारी जखोली ललित मोहन भट्ट के अलावा पुलिसमैन ऑफ द मंथ से आरक्षी धरमवीर सिंह, कुंवर सिंह, ओमप्रकाश, गुरुदेव महिला आरक्षी मीना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित चार कैदी फरार, पुलिस-प्रशासन के फूले हाथ-पैर

पुलिस अधीक्षक ने बीते महीने में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुये सभी थाना प्रभारियों को थानों में लंबित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों, लंबित मामलों आदि का शीघ्र निस्तारण करने एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन (ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, शराब पीकर आदि) करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

पुलिस अधीक्षक ने वर्तमान समय में कोरोना महामारी के को देखते हुये ऑनलाइन ठगी के मामलों में साइबर सेल से संपर्क कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही महिला व बाल अपराध से संबंधित मामलों में तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी दीपक सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

रुद्रप्रयाग: पुलिस लाइन रतूड़ा में पुलिसकर्मियों के मासिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया.इस दौरान पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को जानकर उनका निराकरण भी किया गया. कार्यक्रम में तीन एसआई उत्कृष्ठ विवेचक के रूप में सम्मानित हुए. साथ ही पांच आरक्षियों को पुलिसमैन ऑफ द मंथ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने सभी थाना चौकी प्रभारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, फेस शील्ड का प्रयोग करने, मास्क का प्रयोग पूर्ण रूप से करने के लिये निर्देशित किया.

इस मौके पर पुलिसकर्मियों को सरकार द्वारा जारी अनलॉक-4 कि संशोधित गाइडलाइन से भी अवगत कराया गया. पुलिस अधीक्षक ने जनपद के उत्कृष्ट विवेचक वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह कुमाई, चौकी प्रभारी घोलतीर राजबर सिंह राणा एवं चौकी प्रभारी जखोली ललित मोहन भट्ट के अलावा पुलिसमैन ऑफ द मंथ से आरक्षी धरमवीर सिंह, कुंवर सिंह, ओमप्रकाश, गुरुदेव महिला आरक्षी मीना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित चार कैदी फरार, पुलिस-प्रशासन के फूले हाथ-पैर

पुलिस अधीक्षक ने बीते महीने में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुये सभी थाना प्रभारियों को थानों में लंबित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों, लंबित मामलों आदि का शीघ्र निस्तारण करने एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन (ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, शराब पीकर आदि) करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

पुलिस अधीक्षक ने वर्तमान समय में कोरोना महामारी के को देखते हुये ऑनलाइन ठगी के मामलों में साइबर सेल से संपर्क कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही महिला व बाल अपराध से संबंधित मामलों में तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी दीपक सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.