रुद्रप्रयाग: जिले में कोरोना जांच के लिए लगातार सैंपल भेजा जा रहा है. आइसोलेशन में भर्ती एक और व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है. अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए 20 लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि एक व्यक्ति की रिर्पोट आनी बाकी है.
दरअसल, बाहर से जिले में आने वाले लोगों को प्रशासन के निर्देशों पर इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. सुमेरपुर में अभी तक 78 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग उन लोगों पर लगातार निगरानी भी कर रहा है. बीते दिन एक व्यक्ति को कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल में आइसोलेशन में भर्ती कराया गया. व्यक्ति को खांसी बुखार की शिकायत थी. स्वास्थ्य विभाग ने एहतिहात के तौर पर उक्त व्यक्ति का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.
पढ़ें: लॉकडाउन के बीच छात्रों को राहत, खुल गईं किताबों की दुकानें
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके झा ने बताया कि अब तक जिले में 20 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जो सभी नेगेटिव हैं. इनमें केदारनाथ रावल सहित उनके साथ आए पांच लोग शामिल हैं. बृहस्पतिवार को भेजे गए एक सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिले में कोरोना का मामला सामने नहीं आया है. फिलहाल स्थिति सामान्य है.