रुद्रप्रयाग: नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में अति कुपोषित बच्चों को दस-दस हजार रूपए की सहायता और पोषाहार किट वितरित किए गए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. एसके झा के द्वारा तीन अतिकुपोषित बच्चों को उपचार के लिये 10-10 हजार की धनराशि के चेक और 5 कुपोषित बच्चों को पोषाहार किट वितरित की.
ये भी पढ़ें: टिहरी: बोट संचालन बंद होने से ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें, वैकल्पिक व्यवस्था नहीं
मुख्य चिकित्साधिकारी झा ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें बाल स्वास्थ्य के अंतर्गत जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में 70 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिसमें से अति कुपोषण से ग्रसित 3 बच्चों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उपचार के लिए उच्च केंद्र के लिए भेजा गया है.