ETV Bharat / state

बााबा केदार की यात्रा रच रही नया कीर्तिमान, 17 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, दीपावली पर PM कर सकते हैं दर्शन!

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 23, 2023, 2:26 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 3:31 PM IST

Kedarnath Dham Yatra 2023 केदारनाथ धाम की यात्रा में अब तक 17 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही केदारनाथ यात्रा में अब तक के पुराने सभी रिकॉर्ड टूट चुके हैं. चारों धामों की यात्रा ने भी इस साल रिकॉर्ड दर्ज किया है. अभी तक 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि दीपावली के आसपास पीएम मोदी भी केदारनाथ धाम आ सकते हैं.

kedarnath dham
केदारनाथ यात्रा
17 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर पर टेका मत्था

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. यात्रा के तहत रोजाना दस हजार के करीब श्रद्धालु बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे हैं. जबकि पिछले दिनों तक बीस हजार के करीब श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे थे. अब तक बाबा केदार के दरबार पर 17 लाख 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. जबकि कपाट बंद होने में अभी 23 दिन का समय शेष बचा हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि कपाट बंद होने तक 20 लाख श्रद्धालु केदारनाथ धाम की यात्रा कर चुके होंगे. वहीं, सूत्रों के मुताबिक, दीपावली के आस-पास पीएम नरेंद्र मोदी भी बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं.

केदारनाथ धाम की यात्रा इस वर्ष नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है. पिछले वर्ष जहां 16 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए थे. वहीं अब तक 17 लाख 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दरबार में पहुंच चुके हैं. जबकि अभी भी यात्रा कपाट बंद होने में 23 दिन का समय शेष है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष यात्रा का आंकड़ा 20 लाख तक पहुंच जाएगा, जो केदारनाथ की यात्रा में एक नया रिकॉर्ड होगा.

15 नवंबर को बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट: इस साल केदानाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोले गये थे. यात्रा के शुरूआत से ही मौसम की मार देखने को मिली. हालांकि, तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ से स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिल रही है. केदारनाथ धाम के कपाट 15 नवंबर को भैयादूज के पर्व पर बंद होंगे. वहीं, सूत्र बताते हैं कि कपाट बंद होने से पहले दीपावली पर्व पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा पहुंचे केदारनाथ धाम, कहा- 50 साल पहले आया था, विश्व कल्याण की कामना की

पीएम के प्रमुख सचिव ने लिया जायजा: केदारनाथ धाम में पीएम के आगमन को लेकर पिछले दिनों पीएम के प्रमुख सचिव भारत सरकार पीके मिश्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने और पुनर्निर्माण कार्यों को देखने के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे थे. उनके केदारनाथ धाम आने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी दीपावली पर्व पर केदारनाथ धाम पहुंचकर पूरे हुए पुनर्निर्माण कार्यों का उद्घाटन करेंगे. ऐसे में धाम में जहां निर्माण कार्य तेजी से किए जा रहे हैं, वहीं व्यवस्थाओं को लेकर भी शासन-प्रशासन कमर कसे हुए है.

चारधाम यात्रा में पहुंचे 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु: बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा प्रदेश की आर्थिकी की रीढ़ है. कोविड काल के दौरान यात्रा पर बुरा असर पड़ा, जिस कारण लोगों में निराशा बनी हुई थी. प्रदेश सरकार के दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति से गत वर्ष चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई. जिसका परिणाम रहा कि भारी तादात में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर पहुंचे और इस वर्ष अभी तक चारों धामों में 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. अकेले केदारनाथ धाम में अब तक 17 लाख 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं ने रचा इतिहास, पहली बार आंकड़ा पहुंचा 50 लाख के पार, टूटे सभी रिकॉर्ड

17 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर पर टेका मत्था

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. यात्रा के तहत रोजाना दस हजार के करीब श्रद्धालु बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे हैं. जबकि पिछले दिनों तक बीस हजार के करीब श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे थे. अब तक बाबा केदार के दरबार पर 17 लाख 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. जबकि कपाट बंद होने में अभी 23 दिन का समय शेष बचा हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि कपाट बंद होने तक 20 लाख श्रद्धालु केदारनाथ धाम की यात्रा कर चुके होंगे. वहीं, सूत्रों के मुताबिक, दीपावली के आस-पास पीएम नरेंद्र मोदी भी बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं.

केदारनाथ धाम की यात्रा इस वर्ष नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है. पिछले वर्ष जहां 16 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए थे. वहीं अब तक 17 लाख 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दरबार में पहुंच चुके हैं. जबकि अभी भी यात्रा कपाट बंद होने में 23 दिन का समय शेष है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष यात्रा का आंकड़ा 20 लाख तक पहुंच जाएगा, जो केदारनाथ की यात्रा में एक नया रिकॉर्ड होगा.

15 नवंबर को बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट: इस साल केदानाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोले गये थे. यात्रा के शुरूआत से ही मौसम की मार देखने को मिली. हालांकि, तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ से स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिल रही है. केदारनाथ धाम के कपाट 15 नवंबर को भैयादूज के पर्व पर बंद होंगे. वहीं, सूत्र बताते हैं कि कपाट बंद होने से पहले दीपावली पर्व पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा पहुंचे केदारनाथ धाम, कहा- 50 साल पहले आया था, विश्व कल्याण की कामना की

पीएम के प्रमुख सचिव ने लिया जायजा: केदारनाथ धाम में पीएम के आगमन को लेकर पिछले दिनों पीएम के प्रमुख सचिव भारत सरकार पीके मिश्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने और पुनर्निर्माण कार्यों को देखने के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे थे. उनके केदारनाथ धाम आने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी दीपावली पर्व पर केदारनाथ धाम पहुंचकर पूरे हुए पुनर्निर्माण कार्यों का उद्घाटन करेंगे. ऐसे में धाम में जहां निर्माण कार्य तेजी से किए जा रहे हैं, वहीं व्यवस्थाओं को लेकर भी शासन-प्रशासन कमर कसे हुए है.

चारधाम यात्रा में पहुंचे 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु: बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा प्रदेश की आर्थिकी की रीढ़ है. कोविड काल के दौरान यात्रा पर बुरा असर पड़ा, जिस कारण लोगों में निराशा बनी हुई थी. प्रदेश सरकार के दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति से गत वर्ष चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई. जिसका परिणाम रहा कि भारी तादात में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर पहुंचे और इस वर्ष अभी तक चारों धामों में 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. अकेले केदारनाथ धाम में अब तक 17 लाख 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं ने रचा इतिहास, पहली बार आंकड़ा पहुंचा 50 लाख के पार, टूटे सभी रिकॉर्ड

Last Updated : Oct 23, 2023, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.