रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि उद्योग व्यापार नगर मंडल के अध्यक्ष का ताज नवीन बिष्ट के सिर सजा है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल कोठियाल को 12 मतों से हराया. विजय कुमार को 158 और उमेश कांडपाल को केवल 47 मत मिले. कुल 646 मतदाताओं में से 588 व्यापारियों ने अपने मत का प्रयोग किया. इनमें पांच मत निरस्त हुए. विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र में जुलूस निकाला.
व्यापार संघ चुनाव में महामंत्री पद पर त्रिभुवन नेगी तथा कोषाध्यक्ष पद पर मनोज चौहान पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे. अध्यक्ष पद पर अनिल कोठियाल, उमेश काण्डपाल, नवीन बिष्ट एवं विजय कुमार अपना भाग्य आजमा रहे थे. अनिल कोठियाल को 183 मत, उमेश कांडपाल को 47 मत, नवीन बिष्ट को 195 मत तथा विजय कुमार को 158 मत मिले. बिष्ट ने कोठियाल को 12 मतों से हराया.
यह भी पढ़ें-मसूरी: सड़क किनारे खड़े हो रहे बेतरतीब वाहन,अब पुलिस लेगी एक्शन
उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय संगठन मंत्री शत्रुघ्न नेगी, जिला अध्यक्ष अंकुर खन्ना, जिला महामंत्री मोहन रौतेला, रुद्रप्रयाग नगर अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल, चुनाव प्रभारी श्रीनन्द जमलोकी, सह चुनाव प्रभारी मनोज राणा की देख-रेख में सम्पन्न हुए चुनाव में सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हुआ. ठीक तीन बजे मतदान समाप्त हुआ. मतदान प्रारम्भ होते ही व्यापारियों में वोट डालने के लिए भारी उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही मतदान केन्द्र पर वोट डालने के लिए लाइन लगी रही.
उद्योग व्यापार नगर मण्डल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवीन बिष्ट ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी व्यापारियों के स्नेह व प्यार से मुझे जो जिम्मेदारी दी गयी है, उसका निर्वहन ईमानदारी, लगन व निष्ठा से किया जाएगा. चुनाव सम्पन्न कराने में हरेन्द्र नेगी, रामचन्द्र गोस्वामी, मोहम्मद उस्मान, तेजेन्द्र बर्त्वाल, भूपेन्द्र गोस्वामी, रमेश आदि का सहयोग रहा. जिलाध्यक्ष अंकुर खन्ना तथा चुनाव प्रभारी श्रीनन्द जमलोकी ने शान्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न होने पर सभी व्यापारियों तथा पुलिस प्रशासन का आभार जताया.