ETV Bharat / state

केदारनाथ में मुंबई के यात्री की हार्ट अटैक से मौत, हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी लाया गया शव

चारधाम की यात्रा पर आए मुंबई के तीर्थ यात्री की केदारनाथ में हार्ट अटैक से मौत हो गई. डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि इस साल का यह पहला केस है.

rudraprayag latest news
rudraprayag latest news
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 7:52 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में एक यात्री की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

मुंबई महाराष्ट्र के तरवाड़ी निवासी हर्षद अमृत राठौड़ पुत्र अहन राठौड़ उम्र 27 वर्ष अपने परिजनों के साथ केदारनाथ यात्रा पर आया था. केदारनाथ पहुंचने पर उसकी अचानक से तबियत खराब हो गई, जिसके बाद परिजनों की मदद से उसे सिक्स सिग्मा के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

केदारनाथ में मुंबई के यात्री की हार्ट अटैक से मौत.

पढ़ें- पड़ताल: ऑलवेदर रोड पर जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर चारधाम यात्री

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवाल ने बताया कि शव हेलीकाप्टर से गुप्तकाशी लाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के साथ उसके परिजन भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक यह पहली मौत है.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में एक यात्री की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

मुंबई महाराष्ट्र के तरवाड़ी निवासी हर्षद अमृत राठौड़ पुत्र अहन राठौड़ उम्र 27 वर्ष अपने परिजनों के साथ केदारनाथ यात्रा पर आया था. केदारनाथ पहुंचने पर उसकी अचानक से तबियत खराब हो गई, जिसके बाद परिजनों की मदद से उसे सिक्स सिग्मा के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

केदारनाथ में मुंबई के यात्री की हार्ट अटैक से मौत.

पढ़ें- पड़ताल: ऑलवेदर रोड पर जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर चारधाम यात्री

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवाल ने बताया कि शव हेलीकाप्टर से गुप्तकाशी लाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के साथ उसके परिजन भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक यह पहली मौत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.