ETV Bharat / state

अब तक 23 हजार श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन, यात्रा पड़ावों में लौटी रौनक - केदारनाथ धाम

चारधाम में शुमार प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. अभी तक 23 हजार श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. ये संख्या ई-पास की अनिवार्यता खत्म होने के बाद बढ़ी है.

केदारनाथ धाम
kedarnath dham
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 6:38 PM IST

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए सीमित यात्रियों का प्रतिबंध हटने के बाद केदारनाथ यात्रा पड़ावों में रौनक देखने को मिल रही है. बड़ी संख्या में यात्री केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. अभी तक 23 हजार तीर्थयात्री बाबा केदार के दर पर पहुंच चुके हैं. वहीं, तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ने से व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

बता दें कि ई-पास की बाध्यता को समाप्त करने के बाद एक बार फिर से चारधाम यात्रा के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं. ऐसे में केदारघाटी के बाजारों में रौनक लौट आई है. रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. सोनप्रयाग से पैदल यात्रा के साथ ही हेलीकॉप्टर से भी यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है.

अब तक 23 हजार श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन.

इतने लोग कर चुके बाबा केदार के दर्शनः ई-पास की अनिवार्यता समाप्त होने के बाद पहले दिन 2300, दूसरे दिन 2,530 और तीसरे दिन 2,745 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए. जिसमें हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले श्रद्धालु भी शामिल हैं. अब तक बाबा केदार के दर्शनों के लिए 23 हजार से अधिक तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः ई-पास की बाध्यता समाप्त होते ही बढ़ी रौनक, केदारनगरी में बढ़ने लगी यात्रियों की तादाद

हेलीकॉप्टर से उड़ान को लेकर उत्साहः ई-पास की अनिवार्यता खत्म होने के बाद यात्रियों की संख्या में हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है. इससे पहले हर दिन 800 की संख्या में तीर्थयात्रियों को भेजा जा रहा था, जिससे तीर्थयात्रियों में भारी आक्रोश बना हुआ था. ई-पास की अनिवार्यता खत्म होने के बाद तीर्थयात्री आसानी से बाबा के धाम पहुंच रहे हैं. गुप्तकाशी और फाटा स्थित जीएमवीएन के काउंटर पर हेली टिकट के लिए यात्रियों की लंबी कतार लग रही है.

विधायक चौधरी ने जताई खुशीः रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने बताया कि चारधाम के लिए सीमित संख्या की बाध्यता हटते ही पुनः यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. यात्रियों की बढ़ती संख्या से व्यवसायियों के चेहरे खिलने लगे हैं. पूरी केदारघाटी में एक बार फिर से रौनक देखने को मिल रही है.

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए सीमित यात्रियों का प्रतिबंध हटने के बाद केदारनाथ यात्रा पड़ावों में रौनक देखने को मिल रही है. बड़ी संख्या में यात्री केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. अभी तक 23 हजार तीर्थयात्री बाबा केदार के दर पर पहुंच चुके हैं. वहीं, तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ने से व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

बता दें कि ई-पास की बाध्यता को समाप्त करने के बाद एक बार फिर से चारधाम यात्रा के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं. ऐसे में केदारघाटी के बाजारों में रौनक लौट आई है. रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. सोनप्रयाग से पैदल यात्रा के साथ ही हेलीकॉप्टर से भी यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है.

अब तक 23 हजार श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन.

इतने लोग कर चुके बाबा केदार के दर्शनः ई-पास की अनिवार्यता समाप्त होने के बाद पहले दिन 2300, दूसरे दिन 2,530 और तीसरे दिन 2,745 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए. जिसमें हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले श्रद्धालु भी शामिल हैं. अब तक बाबा केदार के दर्शनों के लिए 23 हजार से अधिक तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः ई-पास की बाध्यता समाप्त होते ही बढ़ी रौनक, केदारनगरी में बढ़ने लगी यात्रियों की तादाद

हेलीकॉप्टर से उड़ान को लेकर उत्साहः ई-पास की अनिवार्यता खत्म होने के बाद यात्रियों की संख्या में हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है. इससे पहले हर दिन 800 की संख्या में तीर्थयात्रियों को भेजा जा रहा था, जिससे तीर्थयात्रियों में भारी आक्रोश बना हुआ था. ई-पास की अनिवार्यता खत्म होने के बाद तीर्थयात्री आसानी से बाबा के धाम पहुंच रहे हैं. गुप्तकाशी और फाटा स्थित जीएमवीएन के काउंटर पर हेली टिकट के लिए यात्रियों की लंबी कतार लग रही है.

विधायक चौधरी ने जताई खुशीः रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने बताया कि चारधाम के लिए सीमित संख्या की बाध्यता हटते ही पुनः यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. यात्रियों की बढ़ती संख्या से व्यवसायियों के चेहरे खिलने लगे हैं. पूरी केदारघाटी में एक बार फिर से रौनक देखने को मिल रही है.

Last Updated : Oct 9, 2021, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.